scorecardresearch
 

अमेरिका: बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले फिनिक्स में गोलीबारी, कई घायल

पुलिस के मुताबिक यह घटना I-17 के ठीक पूर्व में स्थिति 23rd एवेंन्यू के पास हुई है. पुलिस का कहना है कि उनके पास इस इलाके से कुछ लोगों में झगड़ा होने की खबर सामने आई थी. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो यहां तीन लोगों को गोली लगी थी.

Advertisement
X
अमेरिका के फिनिक्स शहर में गोली चलने की घटना सामने आई है.(सांकेतिक फोटो)
अमेरिका के फिनिक्स शहर में गोली चलने की घटना सामने आई है.(सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोलीबारी की घटना में कई लोग घायल
  • पुलिस कर रही मामले की जांच
  • 20 जनवरी को बाइडेन का शपथ ग्रहण

अमेरिका में निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुर्सी छोड़ने और जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है. बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह पर हमले की भी आशंका जताई गई है. इसी बीच रविवार की शाम अमेरिका के फिनिक्स शहर में गोली चलने की घटना सामने आई है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है.

पुलिस के मुताबिक यह घटना I-17 के ठीक पूर्व में स्थिति 23rd एवेंन्यू के पास हुई है. पुलिस का कहना है कि उनके पास इस इलाके से कुछ लोगों में झगड़ा होने की खबर सामने आई थी. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो यहां तीन लोगों को गोली लगी थी. जख्मी हालत में इन लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां पहले से गोली से घायल दो और लोग भर्ती थे. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से लगता है कि कुछ लोगों ने आपस में झगड़ा किया और इसके बाद एक-दूसरे पर गोलियां दाग दीं.

इससे पहले रविवार की सुबह ही यूएस कैपिटल बिल्डिंग के पास सिक्योरिटी चेकपाइंट पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. यह शख्स हथियारों से लैस था. ये शख्स शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े फर्जी पहचान पत्र के जरिए उस प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की कोशिश कर रहा था जहां दो दिन बाद बाइडेन की ताजपोशी होनी है.  

Advertisement

फेसबुक ने हथियारों के विज्ञापन पर लगाई रोक 

अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण से पहले सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने पूरे देश में हथियारों, उससे जुड़े सामानों और सुरक्षात्मक उपकरणों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 20 जनवरी को शपथ लेने के दो दिन बाद तक जारी रहेगी.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement