scorecardresearch
 

तालिबान को रोकने फिर आई US आर्मी, ठिकानों पर दागे रॉकेट और गोले

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि अमेरिका ने बुधवार और गुरुवार को चार से ज्यादा एयर स्ट्राइक किए.  इनमें से दो ठिकाने ऐसे थे जिसे तालिबानी आतंकियों ने अफगानी सेना से छीन लिया था. यहां पर तालिबान का सैन्य साजो-सामान जमा था.

Advertisement
X
काबुल में एक क्षतिग्रस्त कार की तस्वीर (फोटो- एपी)
काबुल में एक क्षतिग्रस्त कार की तस्वीर (फोटो- एपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिकी सेना ने किए हवाई हमले
  • तालिबान के ठिकानों को बनाया निशाना
  • अफगानिस्तान में तालिबान बरपा रहा है कहर

अफगानिस्तान में निर्बाध गति से बढ़ रहे तालिबान को पीछे धकेलने के लिए अमेरिका ने तालिबानी आतंकियों पर हमला किया है. अमेरिकी सेना ने खुलासा किया है कि उसने अफगानिस्तान में तालिबान के कई ठिकानों पर हवाई हमला किया है. 

बता दें कि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से निकल गई है, लेकिन अमेरिका अभी भी अफगानिस्तान सरकार और अफगानी सेना की मदद करने के लिए तालिबान पर हमले कर रहा है. 

आतंक मचा रहा है तालिबान

अफगानिस्तान से तालिबान के निकलने के बाद तालिबानी आतंकी अपने ही देश में कहर मचा रहे हैं और निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं. तालिबानी आतंकियों से कई मोर्चों पर अफगानिस्तान की सेना कमजोर पड़ रही है. 

अमेरिका ने किया हवाई हमला 

अमेरिकी समाचार पत्र वाशिंगटन टाइम्स के अनुसार, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अधिकारियों ने हमले की विस्तृत जानकारी नहीं दी है लेकिन तालिबान पर हमले की पुष्टि की है. 

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि अमेरिका ने बुधवार और गुरुवार को चार से ज्यादा एयर स्ट्राइक किए.  इनमें से दो ठिकाने ऐसे थे, जिसे तालिबानी आतंकियों ने अफगानी सेना से छीन लिया था. यहां पर तालिबान का सैन्य साजो-सामान जमा था.

Advertisement

मिडिल ईस्ट से तालिबान पर हमला करने में सक्षम यूएस

अमेरिकी सेना के अनुसार यूएस आर्मी भले ही अफगानिस्तान से बाहर आ गई हो लेकिन यूएस आर्मी मध्य पूर्व के अपने बेस से अभी भी तालिबान के ठिकानों पर रॉकेट दाग सकती है. इसके अलावा फारस की खाड़ी में मौजूद अमेरिकी एयरक्राफ्ट से भी तालिबान पर हमला किया जा सकता है. हालांकि अमेरिकी सेना ने ये नहीं बताया कि उन्होंने  अफगानिस्तान के ठिकानों पर हमला कहां से किया था. 

 

 

Advertisement
Advertisement