scorecardresearch
 

US की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने एलन मस्क से मिलाया हाथ, हुई ये डील

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X तीन नए शो लेकर आ रहा है, जिनकी मेजबानी तुलसी गबर्ड, सीएनएन के पूर्व एंकर डॉन लेमन और स्पोर्ट्स रेडियो कमेंटेटर जिम रोम करेंगे. तुलसी का नया शो डॉक्यूमेंट्री स्टाइल के वीडियो और कंटेंट की व्यापक सीरीज पेश करेगा.

Advertisement
X
तुलसी गबार्ड
तुलसी गबार्ड

अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) ने अरबपति एलन मस्क के साथ एक एग्रीमेंट किया है. इस एग्रीमेंट के तहत तुलसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक शो को होस्ट करेंगी. इस शो के जरिए अभिव्यक्ति की आजादी की पैरवी की जाएगी. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X तीन नए शो लेकर आ रहा है, जिनकी मेजबानी तुलसी गबर्ड, सीएनएन के पूर्व एंकर डॉन लेमन और स्पोर्ट्स रेडियो कमेंटेटर जिम रोम करेंगे. तुलसी का नया शो डॉक्यूमेंट्री स्टाइल के वीडियो और कंटेंट की व्यापक सीरीज पेश करेगा.

तुलसी का कहना है कि वह उन लोगों की कहानियां शेयर करेंगी, जिनकी आवाज को चुप करा दिया गया है और सत्ता में बैठे लोग जिनकी आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में अभिव्यक्ति की आजादी मौलिक अधिकार है. दुखद है कि हम ऐसे समय में जी रहे हैं, जहां संवाद, चर्चा और असहमति सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर होती है. अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा के लिए हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि एक्स के साथ उनकी साझेदारी यह सुनिश्चित करेगी कि अभिव्यक्ति की आजादी की न सिर्फ रक्षा की जा सके बल्कि इसका जश्न भी मनाया जा सके. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम आप तक ऐसी कहानियां और खबरें लेकर आएंगे, जो आपको बताएंगे कि देश और दुनिया में क्या हो रहा है लेकिन सत्ता में बैठे लोग आपके सुनना नहीं चाहते. इसके साथ ही एक शॉर्ट फिल्मों की सीरीज लेकर आएंगे, जो हाशिए पर बैठे लोगों की बात करती हैं लेकिन उनकी आवाज को चुप करा दिया जाता है. 

बता दें कि वॉल स्ट्रीट जर्नल का कहना है कि ये कदम ऐसे समय उठाया गया है जब सोशलमीडिया प्लेटफॉर्म X अधिक से अधिक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहता है. साथ ही मस्क अपने पोस्ट पर विवादों से ध्यान हटाना चाहता है. जर्नल ने कहा कि मस्क के अधिग्रहण के बाद से कंपनी वीडियो और लंबी-फॉर्मेट वाले कंटेंट में और अधिक ध्यान लगाने की कोशिश कर रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement