scorecardresearch
 

अमेरिका: ऑफिस की मीटिंग हो रही थी, स्टाफ ने बॉस को चाकू से गोद डाला

अमेरिका में अपनी ही कंपनी के प्रेसिडेंट पर चाकू से हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. ऑटोमोटिव और डिफेंस इंडस्ट्री को सेवाएं देने वाली विनिर्माण कंपनी एंडरसन एक्सप्रेस ने इस घटना पर हैरानी जताई.

Advertisement
X
एंडरसन एक्सप्रेस के अध्यक्ष एरिक डेंसलो पर स्टाफ मीटिंग के दौरान चाकू से हमला किया गया.
एंडरसन एक्सप्रेस के अध्यक्ष एरिक डेंसलो पर स्टाफ मीटिंग के दौरान चाकू से हमला किया गया.

अमेरिका में अपनी ही कंपनी के प्रेसिडेंट पर चाकू से हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस चाकूबाजी की घटना को मैनहट्टन में हाल ही में यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या से प्रेरित बताया जा रहा है. फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, एंडरसन एक्सप्रेस इंक के अध्यक्ष एरिक डेंसलो पर 17 दिसंबर को मिशिगन में कंपनी के कार्यालय में एक बैठक के दौरान हमला किया गया था.

फ्रूटपोर्ट टाउनशिप पुलिस विभाग ने कहा कि डेंसलो को कंपनी के कर्मचारी 32 वर्षीय नाथन महोनी ने चाकू मारा, जो कुछ सप्ताह पहले ही एंडरसन एक्सप्रेस में शामिल हुआ था. पुलिस के अनुसार, महोनी सुबह 9.20 बजे कुछ समय के लिए बैठक से बाहर गया और फिर लगभग 10 मिनट बाद वापस लौटा. वह डेंसलो के पास गया और कथित तौर पर उसे चाकू मार दिया. महोनी मौके से भाग गया, लेकिन 15 मिनट बाद अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल घायल डेंसलो की हालत सर्जरी करवाने के बाद गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है. आरोपी ने हमला क्यों किया पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

जेल में बंद है आरोपी
पॉलसन ने न्यूज 8 को बताया कि जांचकर्ता इस घटना के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रहे हैं. महोनी पर हत्या के इरादे से हमला करने और पुलिस से भागने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल वह 5,01,000 डॉलर के बॉन्ड पर मुस्केगॉन काउंटी जेल में बंद है.

Advertisement

ऑटोमोटिव और डिफेंस इंडस्ट्री को सर्विस देती है कंपनी
ऑटोमोटिव और डिफेंस इंडस्ट्री को सेवाएं देने वाली विनिर्माण कंपनी एंडरसन एक्सप्रेस ने इस घटना पर हैरानी जताई. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि वे डेंसलो की रिकवरी में मदद करने और हमले से प्रभावित कर्मचारियों की सहायता करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. 2022 में कंपनी में शामिल होने के एक साल के भीतर एंडरसन एक्सप्रेस के अध्यक्ष पद पर पदोन्नत किए गए डेंसलो के पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद है. कंपनी ने घटना के बारे में आगे की पूछताछ का अभी तक जवाब नहीं दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement