scorecardresearch
 
Advertisement

US Presidential Election 2024 LIVE: स्विंग स्टेट्स से ट्रंप के लिए आई खुशखबरी, आयोवा में कमला हैरिस को फायदा, ताजा पोल सर्वे क्या कहते हैं?

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 नवंबर 2024, 8:29 PM IST

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. पोल में बहुत कम अंतर से जीत मिलने के बाद, दोनों उम्मीदवारों ने अपना ध्यान सन बेल्ट के राज्यों पर केंद्रित कर दिया है.

donald trump and kamala hariss donald trump and kamala hariss

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. चुनाव से पहले के कई सर्वेक्षणों में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. लेकिन आयोवा सर्वे में कमला हैरिस को बढ़त मिलती नजर आ रही है. साथ ही कुछ सर्वे ऐसे भी हैं, जहां ट्रंप लीड बना रहे हैं. 

ऐसे समय में जब चुनाव प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है. दोनों उम्मीदवारों ने जीत के लिए कमर कस ली है. ट्रंप ने समर्थन जुटाने के लिए पारंपरिक तरीका अपनाया. उत्तरी कैरोलिना के गैस्टोनिया में भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने अभियान के सामने आने वाली चुनौतियों पर जोर दिया. 

यहां पढ़ें पल-पल की LIVE अपडेट्स-

8:29 PM (एक वर्ष पहले)

बोस्नियाई सर्ब नेता ने किया ट्रंप का समर्थन

Posted by :- Nitin

बोस्नियाई सर्ब नेता मिलोराड डोडिक ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को प्रेसिडेंट ऑफ पीस बताते हुए उन्हें वोट डालने का आह्वान किया है. सेमी-इंडिपेंडेंट रिपब्लिका सर्पस्का (आरएस) के अध्यक्ष डोडिक अमेरिकी प्रतिबंधों के अधीन हैं और उन्हें क्रेमलिन के सहयोगी के रूप में देखा जाता है.

उन्होंने कहा कि ट्रंप की "अमेरिकी शीर्ष पर वापसी का मतलब एक उचित और निष्पक्ष विदेश नीति की वापसी होगी, जिस पर वैश्विक स्थिरता भी निर्भर करती है."

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप "बोस्निया की स्थिति को पिछले (अमेरिकी) प्रशासनों की तुलना में बेहतर समझेंगे."

नवीनतम अमेरिकी जनगणना परिणामों का हवाला देते हुए, सर्बियाई-अमेरिकी मैत्री क्लब वेबसाइट के अनुसार, अमेरिका 180,000 जातीय सर्ब और सर्बियाई मूल के 200,000 अमेरिकियों का घर है.

8:23 PM (एक वर्ष पहले)

सोमवार को 3 सभा करेंगे ट्रंप

Posted by :- Nitin

चुनाव की पूर्व शाम रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप तीन मुख्य राज्यों उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में चुनाव प्रचार करेंगे. वहां उत्तरी कैरोलिना में सुबह दस बजे ((15:00 GMT) पहली रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद ट्रंप पेन्सिल्वेनिया में दोपहर दो बजे (19:00 GMT) भाषण रीडिंग करेंगे. वह ग्रैंड रैपिड्स, मिशिगन में वान एंडेल एरिना में शाम 6:00 बजे (23:00 GMT) रैली के साथ दिन का समापन करेंगे.

8:06 PM (एक वर्ष पहले)

सोमवार को पेन्सिलवेनिया में रहेंगी कमला हैरिस

Posted by :- Nitin

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस सोमवार को पूरा दिन पेन्सिलवेनिया में बिताएंगी. पेन्सिलवेनिया सबसे ज्यादा चुनावी वोटों वाला राज्य है, जहां रिपब्लिकन उम्मीदवार उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार दिन की शुरुआत राष्ट्रपति जो बाइडेन के गृहनगर स्क्रैंटॉन में एक कार्यक्रम के साथ करेंगी. उसके बाद दोपहर में स्टील सिटी पिट्सबर्ग जाएंगी, वह फिलाडेल्फिया में एक बड़ी रैली के साथ दिन का समापन करेंगी, जिसमें पॉप स्टार लेडी गागा भी शामिल होंगी.

8:00 PM (एक वर्ष पहले)

जानें क्या कहते हैं सर्वेक्षण

Posted by :- Nitin

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी बीच महत्वपूर्ण स्विंग राज्यों में, प्रतिस्पर्धा तेज हो रही है, अधिकांश सर्वेक्षणों में दोनों उम्मीदवारों के लिए समान समर्थन दिखाया जा रहा है.

फाइव थर्टी एट डेली ट्रैकर के अनुसार, कमला हैरिस मिशिगन और विस्कॉन्सिन में मामूली बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि एरिज़ोना, नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया में ट्रंप आगे हैं. ट्रंप नेवादा और महत्वपूर्ण राज्य पेंसिल्वेनिया में भी थोड़ी बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना सर्वेक्षण से पता चलता है कि ट्रंप और हैरिस पेंसिल्वेनिया में प्रभावी रूप से बराबरी पर हैं, प्रत्येक को 48 प्रतिशत वोट मिले हैं.
 

Advertisement
2:53 PM (एक वर्ष पहले)

नए सर्वे में ट्रंप पर कमला हैरिस की मामूली बढ़त

Posted by :- Ritu Tomar

न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना पोल में कमला हैरिस बेहद कम अतंर से ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं. सर्वे में ये भी सामने आया है कि रिपब्लिकन धीरे-धीरे ट्रंप के खिलाफ हो गए हैं. देशभर में ट्रंप की लोकप्रियता घटी है. 

12:49 PM (एक वर्ष पहले)

कमला हैरिस के लिए स्विंग स्टेट विस्कॉन्सिन में ओबामा करेंगे रैली

Posted by :- Ritu Tomar

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा स्विंग स्टेट विस्कॉन्सिन में आज रैली करेंगे. ओबामा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि विस्कॉन्सिन, आपका वोट इस चुनाव में बहुत कुछ कर सकता है. आप अपने दोस्तों, परिजनों, भाई-बहनों, पड़ोसियों और सहकर्मियों से वोट करने को कहें. अब बस दो दिन- हमारे पास चुनाव की तारीख तक इतना ही समय बचा है. 

 

12:17 PM (एक वर्ष पहले)

सभी 7 स्विंग स्टे्टस से ट्रंप को मिली खुशखबरी

Posted by :- Ritu Tomar

एटलस इंटेल के ताजा सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप को खुशखबरी मिल गई है. सर्वे में कहा गया है कि सभी सातों स्विंग स्टेट्स में कमला हैरिस की तुलना में ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं. इस सर्वे में शामिल 49 फीसदी लोगों का कहना है कि वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के लिए वोट करेंगे.
 

10:54 AM (एक वर्ष पहले)

कमला हैरिस की तुलना में ट्रंप बेहतर पसंद

Posted by :- Ritu Tomar

संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कमला हैरिस की तुलना में डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए बेहतर पसंद बताया है. भारतीय मूल की निक्की हेली ने कहा कि मैं ट्रंप से हमेशा 100 फीसदी सहमत नहीं होती बल्कि मैं उनसे अधिकतर समय सहमत जरूर होती हूं. लेकिन मैं हैरिस से लगभग हर समय असहमत रहती हूं. 

9:11 AM (एक वर्ष पहले)

कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर

Posted by :- Ritu Tomar

द रियल क्लीयर पॉलिटिक्स के ताजा सर्वे में नेवादा, नॉर्थ कैरोलिना और विस्कॉन्सिन में कमला हैरिस मामूली अंतर से आगे चल रही हैं जबकि ट्रंप एरिजोना में बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, मिशिगन, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है.

 

 

Advertisement
8:08 AM (एक वर्ष पहले)

आयोवा सर्वे में कमला हैरिस को लीड

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले जारी किए गए आयोवा के पोल सर्वे में कमला हैरिस को ट्रंप के मुकाबले लीड मिलती नजर आ रही है. इस सर्वे में कमला हैरिस को 47 फीसदी जबकि ट्रंप को 44 फीसदी वोट मिले हैं. हालांकि, ट्रंप ने इन पोल को फेक बताकर खारिज कर दिया है. 

8:06 AM (एक वर्ष पहले)

एडवांस वोटिंग में अब तक 7.5 करोड़ लोगों ने डाला वोट

Posted by :- Ritu Tomar

यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के इलेक्शन लैब के मुताबिक, एडवांस वोटिंग में अब तक 7.5 करोड़ अमेरिकी नागरिकों ने वोट डाल दिया है.

6:16 AM (एक वर्ष पहले)

अमेरिका में चुनाव से पहले वाशिंगटन डीसी में सुरक्षा बढ़ाई गई

Posted by :- deepak mishra

तमाम सर्वे दावा कर रहे हैं कि 5 नवंबर को होने वाला अमेरिकी राष्ट्रपति में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बहुत करीबी मुकाबला रहने वाला है. चुनाव से पहले राजधानी वाशिंगटन डीसी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. व्हाइट हाउस और उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं. 
 

6:13 AM (एक वर्ष पहले)

आयोवा में ट्रंप से 3 प्रतिशत अंक की बढ़त ले सकती हैं कमला हैरिस

Posted by :- deepak mishra

अमेरिकी पोलस्टर जे. एन सेल्जर ने दावा किया है कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस रिपब्लिकन पार्टी के गढ़ आयोवा में डोनाल्ड ट्रंप से 3 प्रतिशत अंक की बढ़त ले सकती हैं. सेल्जर ने कहा कि इस सर्वे से सबकी तरह मैं भी हैरान हूं, क्योंकि आयोवा ​में ट्रंप पिछड़ेंगे इसकी उम्मीद नहीं की जा रही है. 

6:05 AM (एक वर्ष पहले)

अमेरिकी पोलस्टर का दावा- राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप दर्ज करेंगे शानदार जीत

Posted by :- deepak mishra

अमेरिका की इलेक्शन सर्वे कंपनी 'रैस्मुसेन रिपोर्ट' के चीफ सर्वेयर मार्क मिशेल का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एक शानदार जीत हासिल करने के लिए तैयार हैं. मिशेल के मुताबिक ट्रंप की जीत 1980 में जिमी कार्टर के खिलाफ रोनाल्ड रीगन की ऐतिहासिक जीत के समान हो सकती है.

Advertisement
12:20 AM (एक वर्ष पहले)

कमला हैरिस के लिए प्रचार करेंगी ओपरा विन्फ्रे और लेडी गागा

Posted by :- deepak mishra

सीएनएन ने डेमोक्रेटिक कैम्पेन के बयान का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिकी टीवी होस्ट और प्रोड्यूसर ओपरा विन्फ्रे राष्ट्रपति चुनाव से एक रात पहले फिलाडेल्फिया में कमला हैरिस की रैली को संबोधित करेंगी. सिंगर लेडी गागा और अन्य प्रसिद्ध कलाकारों के भी हैरिस के की रैली में आने की संभावना है. डेमोक्रेटिक कैम्पेन ने एक बयान में कहा, 'यह कार्यक्रम चुनाव से एक दिन पहले मतदाताओं में उत्साह भरने और उन्हें कमला हैरिस के समर्थन में एकजुट करने के लिए सभी सात स्विंग स्टेट्स में एक साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा हैं.'

11:31 PM (एक वर्ष पहले)

डोनाल्ड ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया में किया चुनाव प्रचार

Posted by :- Nitesh Tiwari

रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया के लिटिट्ज़ में चुनाव प्रचार किया.

8:39 PM (एक वर्ष पहले)

मैं रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों की कीमत कम कर दूंगी: कमला हैरिस

Posted by :- Nitesh Tiwari

कमला हैरिस ने कहा कि मैं परिवारों के लिए रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों की कीमत कम कर दूंगी. साथ ही खाद्य और किराने के सामान पर कॉर्पोरेट मूल्य वृद्धि पर पहली बार प्रतिबंध लगाऊंगी.

7:52 PM (एक वर्ष पहले)

डेस मोइनेस रजिस्टर पोल में आयोवा में कमला हैरिस ने ट्रंप को पछाड़ा

Posted by :- Nitesh Tiwari

डेस मोइनेस रजिस्टर/मीडियाकॉम आयोवा पोल के अनुसार, अमेरिकी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने आयोवा में एक नए पोल में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया है। 28 से 31 अक्टूबर को 808 संभावित मतदाताओं के पोल में हैरिस ट्रंप से आगे हैं.

7:43 PM (एक वर्ष पहले)

हॉलीवुड स्टार हैरिसन फोर्ड ने कमला हैरिस का समर्थन किया

Posted by :- Nitesh Tiwari

अमेरिकी अभिनेता हैरिसन फोर्ड ने शनिवार को डेमोक्रेट राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस का समर्थन किया. फोर्ड ने एक बयान में कहा, जब ट्रंप प्रशासन के दर्जनों पूर्व सदस्य यह कहते हुए अलार्म बजा रहे हैं कि 'भगवान के लिए, ऐसा दोबारा न करें', तो आपको ध्यान देना होगा. वे हमें कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं. उन्होंने कहा, मेरे पास एक वोट है, जो किसी और के पास भी है, और मैं इसका इस्तेमाल आगे बढ़ने के लिए करने जा रहा हूं. मैं कमला हैरिस को वोट दे रहा हूं.

Advertisement
7:39 PM (एक वर्ष पहले)

ओपिनियन पोल में हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर

Posted by :- Nitesh Tiwari

2024 के राष्ट्रपति चुनाव में व्हाइट हाउस की दौड़ कठिन है. ओपिनियन पोल में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर बताई गई है.

Advertisement
Advertisement