scorecardresearch
 

यूएन महासचिव बान की मून ने की यमन में संघर्ष विराम की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने यमन में तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान किया है जिससे वहां शांति वार्ता की राह बन सके और आर्थिक रूप से बदहाल इस पश्चिम एशियाई देश में सहायता पहुंचाई जा सके.

Advertisement
X
यमन से सुरक्षित निकाले गए लोग
यमन से सुरक्षित निकाले गए लोग

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने यमन में तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान किया है, जिससे वहां शांति वार्ता की राह बन सके और आर्थिक रूप से बदहाल इस पश्चिम एशियाई देश में सहायता पहुंचाई जा सके. वहीं दूसरी ओर, यमन से बांग्लादेश के 136 नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया.


उन्होंने कहा, ‘लाखों लोग नफरत और अत्याचार का सामना कर रहे हैं तो अरबों लोग भूख और शोषण से पीड़ित हैं. संयुक्त राष्ट्र ने इस साल मानवीय सहायता के लिए 16 अरब डॉलर की राशि के लिए अपील की है जो कि उस राशि की पांच गुना अधिक राशि है, जिसकी हमें एक दशक पहले जरूरत थी .’

बान ने ऐलान किया कि वह इस महीने के आखिर में पोप फ्रांसिस से मिलने और साझा चिंताओं पर चर्चा करने के लिए वेटिकन जाएंगे. उन्होंने कहा कि पोप, राष्ट्रपति बराक ओबामा और अन्य सभी विश्व नेताओं को सितंबर में पर्यावरण की रक्षा, गरीबी से निपटने, मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने और आर्थिक विकास जैसी समस्याओं का 2030 तक हल निकालने के लिए संयुक्त राष्ट्र के नए लक्ष्य तय करने के उद्देश्य से विश्व संस्था आमंत्रित किया है.

यमन से 135 बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निकाला
आंतरिक संघर्ष से जूझ रहे यमन से बांग्लादेश के 136 नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया है. अब तक 496 बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. वेबसाइट 'बीडीन्यूज24' के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि भारतीय नौसेना का जहाज गुरुवार को उन्हें जिबूती ले कर आया.

जिबूती में बना है कंट्रोल रूम
बांग्लादेश ने कुवैत के अपने राजदूत के नेतृत्व में जिबूती में नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया है. मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों के जिबूती में रहने के दौरान सरकार ने भोजन, शरण और अन्य आवश्यक चीजों की व्यवस्था की है और उन्हें बांग्लादेश एयरलाइन्स की विशेष विमान से 20 अप्रैल को ढाका वापस लाया जाएगा. यमन से पहले सुरक्षित निकाले गए बांग्लादेशी नागरिक भारतीय जहाज पर सवार हो कर अभी केरल की तरफ आ रहे हैं और उन्हें आगे विशेष विमान से ढाका पहुंचाया जाएगा.

Advertisement

याद रहे कि यमन में संघर्ष की स्थिति तब उत्पन्न हुई जब शिया हौती विद्रोहियों ने पिछले साल सिंतबर महीने में राष्ट्रीय राजधानी साना को अपने नियंत्रण में ले लिया था और राष्ट्रपति अब्द राब्बु मनसुर हैदी को सत्ता से बेदखल कर दिया था.

Advertisement
Advertisement