Ukraine Russia war: रूस के कहर से यूक्रेन थर्रा गया है. हर शहर में तबाही है. गलियां सूनी पड़ी हैं. रूसी सैनिकों की गोलीबारी, क्रूज मिसाइलें, रॉकेट से हमले और दिनभर बजते एयर रेड साइरन लोगों की धड़कनें बढ़ा रहे हैं. इतना ही नहीं, पेंटागन की ओर से तो ये भी कहा गया है कि जब से यह जंग शुरू हुई है, तब से महज 7 दिन में रूस 500 से ज्यादा मिसाइलें दाग चुका है.
आज यूक्रेन औऱ रूस के बीच जंग का 10वां दिन है. यूक्रेन की मीडिया द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक पेंटागन के एक अधिकारी ने कहा कि रूस रोजाना लगभग 70 मिसाइलें लॉन्च कर रहा है. इसमें कई घातक मिसाइलें शामिल हैं. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक पेंटागन ने कहा है कि रूस ने 7 दिन में 500 से अधिक मिसाइलें यूक्रेन पर दागी हैं.
क्लस्टर बम बरसा रहा है रूस
वहीं G-7 देशों का कहना है कि रूस अब इतना हमलावर हो चुका है कि वह यूक्रेन की आवाम पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. इसमें क्लस्टर बम तक शामिल हैं. ये एक तरह का युद्ध विराम है. इसके खिलाफ उन लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए जो कि इसके लिए जिम्मेदार हैं.
सुबह से बज रहे एयर रेड साइरन
बता दें कि शनिवार को सुबह से यूक्रेन के शहर सूमी में गोलीबारी जारी है. वहीं कीव और चेर्निहाइव में भी सुबह से ही एयर रेड साइरन बज रहे हैं. स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वह जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचें.
अस्पताल पर हुई बमबारी
राजधानी कीव के अलावा ईस्टर्न पार्ट खारकीव को रूस ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. वहीं शनिवार को कीव के पास स्थित बुका में भी रूसी सैनिकों ने गोलीबारी की है. वहीं राजधानी कीव के बाहर इरपिन शहर में सैन्य अस्पताल पर बमबारी की गई है.
रूस पर लगते जा रहे कई प्रतिबंध
गौरतलब है कि जब से यूक्रेन पर रूस ने हमला किया है तब से दुनियाभर के देश रूस की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. रूस पर कई पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं. साथ ही अब बड़ी कंपनियों ने भी रूस से व्यापार बंद करने का इरादा कर लिया है.
ये भी पढ़ें