
Ukraine Russia war: जंग के बीच वतन वापसी की कवायद भी जारी है. लिहाजा ऑपरेशन गंगा के तहत शनिवार को भारतीय वायुसेना के तीन C-17 ग्लोबमास्टर विमान हिंडन एयरपोर्ट पर उतरे. इन विमानों के जरिए 629 भारतीयों को वापस लाया गया है. बता दें कि भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत 4 केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के बॉर्डर से लगते देशों में भारतीयों को रेस्क्यू करने के लिए भेजा है.
बता दें कि भारतीय वायुसेना के तीन C-17 विमान बीते दिन यानी शुक्रवार को रेस्क्यू के लिए रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड गए थे. वहां इन विमानों के जरिए 629 इंडियंस को सुरक्षित लाया गया है. ये विमान तड़के भारत पहुंचे. बता दें कि इन विमानों के जरिए भारत से 16.5 टन राहत सामग्री भी पहुंचाई गई.

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के विमानों के जरिए अब तक 2056 यात्रियों को जंग में फंसे भारतीयों की वतन वापसी कराई जा चुकी है. इसके लिए इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के 10 विमानों ने उड़ान भरी है. जबकि ऑपरेशन गंगा के तहत अभी तक 26 टन राहत सामग्री पहुंचाई गई है.

इससे पहले शनिवार को विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने ट्वीट कर बताया कि यूक्रेन से अब तक 11हजार भारतीयों को निकाला गया है. एजेंसी के मुताबिक उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि एयर एशिया की फ्लाइट से नई दिल्ली में 170 भारतीय सकुशल वतन लौट आए.