scorecardresearch
 

आतंकवाद को धर्म से नहीं जोड़ते भारतीय मुसलमान - अनवर गरवाश

अनवर बोले कि यूएई के लिए भारत हमेशा से महत्व रखने वाला देश रहा है, उन्होंने कहा कि हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत और पाकिस्तान के संबंध कैसे हैं, हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है और मौजूदा समय में कट्टरवादी ताकतों को रोकने की सख्त जरुरत है.

Advertisement
X
यूएई के विदेश राज्य मंत्री अनवर गरवाश
यूएई के विदेश राज्य मंत्री अनवर गरवाश

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश राज्य मंत्री अनवर गरवाश ने एक साक्षात्कार में कहा कि यूएई और भारत में काफी लंबे समय से अच्छे संबंध बरकरार हैं और पिछले कुछ समय में भारत एक ग्लोबल पावर बनकर उभरा है.

अनवर बोले कि यूएई के लिए भारत हमेशा से महत्व रखने वाला देश रहा है, उन्होंने कहा कि हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत और पाकिस्तान के संबंध कैसे हैं, हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है और मौजूदा समय में कट्टरवादी ताकतों को रोकने की सख्त जरुरत है.

यूएई के विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद और कट्टरता को धर्म के साथ जोड़ कर नहीं देखना चाहिए. भारतीय मुसलमानों की तारीफ करते हुए अनवर बोले कि इस मामले में भारतीय मुस्लिमों की सोच काफी बेहतर है, वह आतंकवाद और कट्टरता को धर्म से नहीं जोड़ते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम पर इस बार मुख्य अतिथि के रुप में अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नायहान शरीक होंगे. इससे पहले भी 2006 के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सउदी अरब के किंग के तौर पर शामिल हुए थे.

Advertisement
Advertisement