ऑस्ट्रिया में दो साल की बच्ची को सजा देने के लिए एक पिता ने उसे गर्म पानी के शॉवर के नीचे खड़ा कर दिया. बच्ची की तबीयत खराब हुई तो पिता ने खुद उसे अस्पताल में भर्ती भी कराया. दो हफ्ते तक जिंदगी और मौत से जूझती बच्ची ने सोमवार को दम तोड़ दिया .
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हादसे के बाद बच्ची कई अंदरूनी जख्म से पीड़ित थी. उसे फौरन आईसीयू में शिफ्ट किया गया था.
बच्ची के माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है. इनके दो और बच्चे हैं.