पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट (एटीसी) ने दो जैश-ए-मोहम्मद आतंकियों को 10 साल की सजा सुनाई है. यह संगठन मसूद अजहर के अधीन है. मसूद अजहर को पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है.
कोर्ट ने इन दोनों को प्रतिबंधित संगठन के लिए पैसे जुटाने के आरोप में यह सजा दी है. यह पहली बार है जब पठानकोट हमले में भारत की तरफ से जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका पर सवाल उठाने के बाद इस संगठन के किसी सदस्य को सजा दी गई हो.
रिपोर्ट के मुताबिक कशिफ सिद्दीकी और राशिद इकबाल नाम के इन सदस्यों को बीते साल 7 अगस्त को पंजाब काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार किया था.