scorecardresearch
 

अमेरिका के सबसे ताकतवर युवा सीईओ में 2 भारतीय शामिल

चालीस वर्ष से कम आयु के सबसे ताकतवर अमेरिकी सीईओ में दो भारतीय सीईओ को शामिल किया गया है. फोर्ब्‍स पत्रिका की इस सूची में गूगल के सीईओ व सहसंस्थापक लैरी पेज शीर्ष पायदान पर हैं.

Advertisement
X

चालीस वर्ष से कम आयु के सबसे ताकतवर अमेरिकी सीईओ में दो भारतीय सीईओ को शामिल किया गया है. फोर्ब्‍स पत्रिका की इस सूची में गूगल के सीईओ व सहसंस्थापक लैरी पेज शीर्ष पायदान पर हैं.

वेबसाइट होस्टिंग कंपनी एंड्यूरैंस इंटरनेशनल ग्रुप के सीईओ व संस्थापक 38 वर्षीय हरि के. रविचंद्रन 19वें पायदान पर हैं, जबकि संपत्ति प्रबंधन फर्म अल्टीसोर्स असेट मैनेजमेंट के 38 वर्षीय सीईओ आशीष पांडेय 20वें पायदान पर हैं.

रविचंद्रन की फर्म का बाजार पूंजीकरण 2.1 अरब डॉलर है, जबकि अल्टीसोर्स का बाजार पूंजीकरण 1.8 अरब डॉलर है. गूगल के लैरी पेज लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष पायदान पर रहे.

Advertisement
Advertisement