एक ब्लॉगर की दर्दनाक हत्या के मामले में बांग्लादेश की पुलिस ने एक प्रतिबंधित इस्लामी गुट के दो संदिग्ध सदस्यों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है.
एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. इस माह में एक गिरोह के लोगों ने ढाका में निलॉय चक्रवर्ती की हत्या कर दी थी. इस साल बांग्लादेश में चक्रवर्ती ऐसे चौथे धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर थे, जिनकी हत्या की गई.
पुलिस ने बताया कि चक्रवर्ती की हत्या के मामले में कौसर हुसैन खान (29) और कमल हुसैन सरदार (29) को गिरप्तार किया गया है.
- इनपुट भाषा