scorecardresearch
 

बांग्लादेश: ब्लॉगरों के खिलाफ ईश निंदा सुनवाई को मंजूरी

बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक अदालत ने चार ब्लॉगरों के खिलाफ सुनवाई को हरी झंडी दे दी है. दो अलग-अलग मामलों में चारों ब्लॉगरों पर इस्लाम और इसके हजरत के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

Advertisement
X
Bangladesh Flag
Bangladesh Flag

बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक अदालत ने चार ब्लॉगरों के खिलाफ सुनवाई को हरी झंडी दे दी है. दो अलग-अलग मामलों में चारों ब्लॉगरों पर इस्लाम और इसके हजरत के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक महानगर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश मो. जहिरुल हक ने ब्लॉगरों के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ आरोप तय करने की सुनवाई शुरू करने की तारीख 27 जून तय कर दी.

इस वर्ष अप्रैल में पुलिस ने ब्लॉगर आसिफ मोहिउद्दीन, मोशिउर रहमान बिप्लब, सुब्रत अधिकारी शुवो और रुस्सेल परवेज को धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

अदालत ने बिप्लब को जमानत दे दी, लेकिन आसिफ की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.

आसिफ और बिप्लब एक ही आरोप में 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को गिरफ्तार किए गए थे. शुवो और परवेज 2 अप्रैल को गिरफ्तार किए गए और उन्हें 12 मई को जमानत मिली.

Advertisement
Advertisement