scorecardresearch
 

तुर्की की महिलाओं ने उपप्रधानमंत्री के खिलाफ Selfie से खोला मोर्चा

तुर्की की महिलाएं इन दिनों प्रतिरोध के तौर पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी हंसती-खिलखि‍लाती तस्‍वीरें पोस्‍ट कर रही हैं.

Advertisement
X
महिलाओं का विरोध
महिलाओं का विरोध

तुर्की की महिलाएं इन दिनों प्रतिरोध के तौर पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी हंसती-खिलखि‍लाती तस्‍वीरें पोस्‍ट कर रही हैं.

दरअसल, महिलाओं का ये प्रतिरोध उनके देश के उप प्रधानमंत्री ब्‍यूलेंट एरील के खिलाफ है.

 

उप प्रधानमंत्री साहब ने नैतिक भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर एक भाषण दिया और इस भाषण में महिलाओं की हंसी को अनैतिक बताया.

 

उन्‍होंने अपने भाषण में कहा, 'महिलाओं के लिए पवित्रता बहुत जरूरी है और इसलिए उन्‍हें सार्वजनिक तौर पर हंसना नहीं चाहिए.'

इसके बाद से महिलाओं ने ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर अपनी हंसी की तस्‍वीरें पोस्‍ट कर रही हैं.

 

यही नहीं, महिलाओं ने #KahKaha, #direnkahkaha, #direnkadin हैशटैग भी चलाया है, तुर्की भाषा में कहकहा शब्‍द क मतलब हंसी है.

तुर्की की एक महिला पत्रकार एस तेमेलकुरन भी सेल्‍फी पोस्‍ट करने वाली ऐसी तमाम महिलाओं में से एक हैं. इन्‍हें ट्विटर पर 10 लाख लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement

एस ने तो अपनी हंसने वाली तस्‍वीर पोस्‍ट की ही है साथ ही सेल्‍फी पोस्‍ट करने वाली तमाम महिलाओं के पोस्‍ट को अपने वॉल पर रीट्वीट कर रही हैं.

वहीं के एक महिला संस्‍थान का कहना है कि उप प्रधानमंत्री के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए.

 

तुर्की में विपक्ष के राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार एमेलदीन इसागोलू ने भी इस पूरे प्रकरण पर ट्वीट किया और इस बयान की निंदा की.

 

Advertisement
Advertisement