scorecardresearch
 

मंदिर के नीचे है मशहूर रानी की कब्र? खुदाई में मिली 4800 फीट लंबी सुरंग

एक मंदिर के नीचे मशहूर रानी क्लियोपेट्रा के कब्र होने के दावे किए जा रहे हैं. इसे ढूंढने के लिए चल रही खुदाई के दौरान मंदिर के 43 फीट नीचे एक सुरंग मिली है. यह सुरंग पत्थरों को काटकर बनाई गई थी. यह सुरंग 4,800 फीट से ज्यादा लंबी और करीब 6 फीट ऊंची है.

Advertisement
X
प्राचीन तपोसिरिस मैग्ना मंदिर के 43 फीट नीचे मिली सुरंग (Credit- Ministry of Tourism and Antiquities Egypt)
प्राचीन तपोसिरिस मैग्ना मंदिर के 43 फीट नीचे मिली सुरंग (Credit- Ministry of Tourism and Antiquities Egypt)

एक प्राचीन मंदिर के नीचे दबी एक सुरंग की खोज हुई है. यह सुरंग पत्थरों को तरासकर बनाई गई थी. माना जा रहा है कि इस सुरंग के जरिए क्लियोपेट्रा का लंबे समय से खोए हुए कब्र का पता लगाया जा सकता है. 

यह सुरंग मिस्र की प्राचीन तपोसिरिस मैग्ना मंदिर के नीचे मिली है. यह सुरंग 4,800 फीट से ज्यादा लंबी है. इसकी ऊंचाई करीब 6 फीट है. इस सुरंग की बनावट ग्रीक आइलैंड सामोस पर मिले यूपलिनोस की सुरंग से मिलती जुलती है. बता दें कि यूपलिनोस की सुरंग को प्राचीन दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग उपलब्धियां में से एक माना जाता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ सैन डोमिंगो के पुरातत्वविद कैथलीन मार्टिनेज का मानना है कि मिस्र के आखिरी शासक क्लियोपेट्रा और उनके प्रेमी मार्क एंटनी को एक मंदिर के अंदर ही दफनाया गया था. वह यह भी मानते हैं कि इस सुरंग के जरिए ही कब्र तक पहुंचा जा सकता है.

क्या मिलेंगे मिस्र के आखिरी शासक के अवशेष?

प्राचीन तपोसिरिस मैग्ना मंदिर मिस्र के शहर एलेक्जेंड्रिया के पास है. एलेक्जेंड्रिया एक समय में मिस्र की राजधानी हुआ करती थी. कैथलीन ने कहा कि सुरंग के पास रानी क्लियोपेट्रा की कब्र के होने के चांसेज बहुत ज्यादा हैं. अगर यहां मिस्र के आखिरी शासक के अवशेष मिलते हैं तो यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी खोज होगी.

Advertisement

तपोसिरिस मैग्ना मिस्र के एक शहर का नाम है. इसे मिस्र के शासक टॉलेमी II फिलाडेल्फस ने 280 से 270 BC के बीच बसाया था. यह शहर झील मारेओटिस के पास बसा हुआ था, जो कि अब सूख चुका है. यह इस बात के संकेत हैं कि मिस्र और लीबिया के बीच के व्यापार में इस शहर का अहम योगदान था.

Heritage Key से बातचीत में कैथलीन ने कहा- अगर सुरंग के पास आखिरी रानी की कब्र के होने के एक फीसदी भी चांस हैं तो उसे ढूंढ निकालना मेरी ड्यूटी है. ऐसा पहली बार है जब किसी मंदिर के नीचे से एक सुरंग या अंडरग्राउंड रास्ता मिला हो.

मंदिर के 43 फीट नीचे दबी इस सुरंग की खोज के बाद हो सकता है कि कैथलीन सही राह पर हों. मंदिर के अंदर से कैथलीन ने कई और भी महत्वपूर्ण खोज की है. इसमें रानी क्लियोपेट्रा और एलेक्जेंडर द ग्रेट की छवि और नाम वाले सिक्के, सिर कटी हुई कई मूर्तियां और देवी आइसिस की मूर्तियां भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement