scorecardresearch
 

ट्यूनीशिया: ट्रेन हादसे में 18 की मौत, 98 घायल

ट्यूनीशिया में एक ट्रेन ने रेलवे क्रॉसिंग पर एक लॉरी को टक्कर मार दी और पटरी से उतर गई जिससे कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 98 घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
ट्रेन हादसा
ट्रेन हादसा

ट्यूनीशिया में एक भीषण रेल हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 98 लोग घायल हो गए. रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन ने एक लॉरी को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई.

परिवहन मंत्रालय ने बताया कि मारे गए लोगों में ज्यादातर सुबह की ट्रेन के यात्री थे, जिसने तबिका के एक गांव में लॉरी को टक्कर मार दी. यह जगह ट्यूनिस से 60 किलोमीटर दक्षिण में है. दुर्घटना स्थल से कुछ किलोमीटर दूर अल फहेस अस्पताल के निदेशक रिआध खलीफी ने कहा, हमारे यहां 17 शव आए हैं और एक अन्य मृत व्यक्ति को जगहोआन अस्पताल भेज दिया गया था.

उन्होंने कहा कि 98 लोग जख्मी हुए हैं जिसमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए राजधानी भेजा गया है. आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि ट्रेन सुबह के समय यहां से 120 किलोमीटर दूर स्थित गफूर से राजधानी की ओर आ रही थी. दुर्घटना सुबह करीब 6:30 बजे घटी.

Advertisement
Advertisement