scorecardresearch
 

'अमेरिका को भड़का रहा भारत...', TRF को आतंकी संगठन घोषित करने पर बौखलाया पाकिस्तान

पाकिस्तान अमेरिका द्वारा टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने से बौखला गया है. पाकिस्तान ने कहा है कि अमेरिका को भारत भड़का रहा है, जिसके नतीजतन टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया गया.

Advertisement
X
TRF पर बैन से तिलमिलाया पाकिस्तान (Photo:ITG)
TRF पर बैन से तिलमिलाया पाकिस्तान (Photo:ITG)

पाकिस्तान की लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) को आंतकवादी संगठन घोषित किए जाने से बौखला उठा है. अमेरिका ने टीआरएफ को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले को लेकर आतंकवाद संगठन घोषित कर दिया है. 

पाकिस्तान ने क्या कहा?

पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए टीआरएफ को आतंकवादी घोषित किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान ने कहा कि वह आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है.

शहबाज सरकार का कहना है कि पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ सबसे अग्रिम मोर्चे पर खड़ा रहा है और वैश्विक शांति के लिए उसके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. 

पाक ने 'एबी गेट बम धमाके' के मास्टरमाइंड शरीफुल्लाह की गिरफ्तारी को इसकी मिसाल बताया है. 

पहलगाम घटना पर पाकिस्तान का रुख

पाकिस्तान ने कहा है कि पहलगाम हमले की जांच अब तक पूरी नहीं हुई और किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी. पाकिस्तान ने इस क्षेत्र को 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादित' बताया और भारत द्वारा इस मामले में सीधे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ाव के दावे को नकारते हुए कहा है कि यह 'जमीनी हकीकतों' के खिलाफ है.

Advertisement

लश्कर-ए-तैयबा पर प्रतिक्रिया

पाकिस्तान ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान में एक निष्क्रिय और प्रतिबंधित संगठन है, जिसे पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. संगठन के शीर्ष नेताओं को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. 

यह भी पढ़ें: TRF पर अमेरिकी बैन के बाद पाकिस्तान बदल सकता है आतंकी संगठन का नाम... भारतीय खुफिया एजेंसियों की चेतावनी

अमेरिकी कानून और भारत पर आरोप

पाकिस्तान ने कहा कि यह मामला अमेरिकी घरेलू कानूनों से जुड़ा है, लेकिन भारत इन अंतरराष्ट्रीय मंचों का इस्तेमाल पाकिस्तान को बदनाम करने और 'अंतरराष्ट्रीय ध्यान भटकाने' के लिए करता है. 

आतंकवाद विरोधी वैश्विक भूमिका पर जोर

पाकिस्तान ने खुद को आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत दीवार बताया है और कहा कि उसने इस लड़ाई में 'अद्वितीय बलिदान' दिए हैं. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया गया है कि वह आतंकवाद के मुद्दे पर "निष्पक्ष और बिना पक्षपात" वाली नीति अपनाए.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement