अमेरिका के पश्चिमी वर्जीनिया राज्य में कच्चा तेल लेकर जा रही एक मालवाहक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई. जिसकी वजह से खतरनाक विस्फोट हुआ और हर तरफ तेल फैल गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा स्थानीय समयानुसार सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ.
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी वर्जीनिया राज्य के लोक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता लॉरेंस मेसिना ने बताया कि हादसे में एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
लॉरेंस ने बताया कि रेलगाड़ी में 100 डिब्बे थे, जिनमें से करीब 30 पटरी से उतर गये. इनमें से कुछ कानाव्हा नदी में गिर गए. हादसे के बाद भयंकर विस्फोट हुआ और तेल कानाव्हा नदी में फैल गया. कानाव्हा राज्य की के निवासियों के लिए पीने के पानी का एक प्रमुख स्रोत है.
हालांकि अभी रेलगाड़ी के बेपटरी होने की वजह का पता नहीं चला है. लॉरेंस ने कहा कि यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है और खूब बर्फ पड़ रही है. फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि हादसा इसी वजह से हुआ है या नहीं. बताया जा रहा है.
पश्चिमी वर्जीनिया के गवर्नर एरल रे टॉम्बलिन ने सोमवार रात को ही राज्य में आपातकाल लागू कर दिया. राज्य के निवासियों के लिए जल संचय करने के लिए कहा गया है. पुलिस ने हादसा स्थल से करीब एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को क्षेत्र खाली करने के लिए कहा है.
- इनपुट IANS