scorecardresearch
 

चीन के रियल एस्टेट के बादशाह का बेटा अपनी कुतिया के लिए लाया दो एपल की घड़ियां

वांग केके की किस्मत खुदा ने बड़ी फुरसत में लिखी होगी वरना उसे उपहार में एपल की दो-दो घड़ियां नहीं मिलती. दरअसल, वांग चीन के एक रियल एस्टेट के बादशाह के बेटे की पालतू कुतिया है.

Advertisement
X
अपनी एपल की घड़‍ियों के साथ वांग
अपनी एपल की घड़‍ियों के साथ वांग

वांग केके की किस्मत खुदा ने बड़ी फुरसत में लिखी होगी वरना उसे उपहार में एपल की दो-दो घड़ियां नहीं मिलती. दरअसल, वांग चीन के एक रियल एस्टेट के बादशाह के बेटे की पालतू कुतिया है.

वांग के मालिक ने दोनों अगले पैरों में बंधी एपल की घड़ियों वाला उसका फोटो इंटरनेट पर पोस्ट किया, जिससे एक नया विवाद पैदा हो गया. किस्सा कुछ यूं है कि रियल एस्टेट के बादशाह वांग जियानलिन का इकलौता बेटा 27 साल का वांग सिकोंग अपनी कुतिया साइबेरियन हस्की ‘वांक केके’ को इतना प्यार करता है कि वह उसके लिए एपल की दो-दो घड़ियां उपहार में देने के लिए ले आया.

सिकोंग तो केके को एपल की घड़ियां पहनाकर फूला नहीं समा रहा है, लेकिन खुद केके अपने पैरों पर बंधी दो चमकती घड़ियों को देखकर कुछ हैरान परेशान है. केके का निजी वेइबो एकाउंट भी है जहां पर आईफोन 6 के जरिए उसकी घड़ियां पहने हुए पांच तस्वीरों को साझा किया गया है. देखने से लगता है कि ये गोल्ड प्लेटेड घड़ियां हैं.

Advertisement

फोटो के नीचे लिखा है, 'मेरे पास हैं नई घड़ियां. मेरे पास चार घड़ियां होनी चाहिए क्योंकि मेरे चार पैर हैं.' सिकोंग के पिता चीन के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर दालियान वांदा ग्रुप के अध्यक्ष और देश के सबसे धनी व्यक्ति हैं. उनका कारोबार 34 अरब डालर का है.

एपल की स्वर्ण जड़ित घड़ियों की कीमत दस हजार डालर से लेकर 17 हजार डालर के बीच है. ऐसे में कुतिया को दो घड़ियां उपहार में देने को फिजूलखर्ची और अनैतिक व्यवहार माना जा रहा है, जिसकी चीन की कम्युनिस्ट अगुवाई वाली सरकार ने निंदा की है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement