scorecardresearch
 

सीरियाई विदेश मंत्री बोले, इंसानों का दिल निकाल खा जाते हैं अलकायदा के आतंकी

सीरिया के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि अल कायदा से जुड़े आतंकवादी लोगों को मारकर उनका दिल निकालकर खा जाते हैं. इतना ही नहीं ये दरिंदे लोगों को टुकड़े टुकड़े काटकर मारते हैं और फिर उनके शरीर के इन अंगों को परिवार वालों तक भेज देते हैं.

Advertisement
X
15 मई 2013 को यूट्यूब वीडियो से ली गई तस्वीर
15 मई 2013 को यूट्यूब वीडियो से ली गई तस्वीर

सीरिया के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि अल कायदा से जुड़े आतंकवादी लोगों को मारकर उनका दिल निकालकर खा जाते हैं. इतना ही नहीं ये दरिंदे लोगों को टुकड़ों में काटकर मारते हैं और फिर उनके शरीर के अंगों को परिवार वालों को भेज देते हैं.

एक एजेंसी की रपट के मुताबिक न्यूयॉर्क में चल रही यूएन जनरल असेंबली में बोलते हुए सीरिया के विदेश मंत्री वालिद अल मोआलेम ने अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन पर यह आरोप भी लगाया कि मुल्क में हुए केमिकल हथियारों वाले हमले के असली गुनहगारों तक ये देश पहुंचना ही नहीं चाहते.

वालिद ने कहा कि देश में गृह युद्ध की हालत पैदा करने वाले अल कायदा से जुड़े आतंकवादियों की केमिकल हथियारों तक पहुंच है और इन्हें ये हथियार बाहरी देशों से ही मिले हैं.

वालिद के मुताबिक यह साफ है कि सीरिया में नागरिकों की आड़ में अल कायदा के आतंकवादी जंग लड़ रहे हैं, लेकिन विकसित देश इस समस्या को मानने से इनकार कर रहे हैं.

वालिदा का अल कायदा आंतकियों की दरिंदगी पर जो बयान है. वह उस वीडियो से मेल खाता है, जो इस साल मई में सामने आया था. इसमें दिखाया गया था कि सीरिया में गुरिल्ला लड़ाई लड़ रहे विरोधी बलों का एक सैनिक एक सीरियाई सैनिक की लाश में से दिल निकालकर उसे खा रहा है.

Advertisement

एक और ऐसे ही वीडियो में विरोधी बल के लोग एक सीरियाई सैनिक का गला रेतकर शरीर से अलग कर रहे हैं

Advertisement
Advertisement