पहले तो कुछ देर तक वह सांप को देखती रही बाद में उसने अपनी मां कैरन मैरिओट (40) को बुलाया. कैरेन घबरा गई और उसने 999 पर कॉल की. मौके पर पहुंचे पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि यह पुलिस का मामला नहीं है, लेकिन सांप पकड़ने का अनुभव होने की वजह से वह मदद कर रहा है.
उसने तकिये के कवर का इस्तेमाल करके सांप को पकड़ा और आरएसपीसीए (जानवरों की देखभाल करने वाली संस्था ) की देखभाल में ट्रांसफर करने से पहले पुलिस स्टेशन ले गया.
पुलिस अधिकारी ने कहा, मेरे पास सांप हैं, इसलिए मुझे सांपों के बारे में बहुत कुछ पता है. यह उत्तरी पाइन सांप था. वह काट सकता है लेकिन जहरीला नहीं होता. उसने यह भी कहा मैं इसको स्टेशन पर पालना चाहता हूं, लेकिन कोई मेरे पास नहीं बैठेगा. उसे लगता है कि यह पालतू सांप हो सकता है जो ज्यादा गर्मी की वजह से बाथरूम में आ गया होगा.