मुंबई की एक हाउसिंग सोसायटी की प्रबंधक का यौन शोषण करने और धमकी देने के आरोपी बहरीन के महावाणिज्य दूत मोहम्मद अब्दुलअजीज अल खाजा ने शुक्रवार को भारत छोड़ दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘खाजा ने कल (शुक्रवार) रात ही भारत छोड़ दिया. महावाणिज्य दूत के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही वह अपने देश लौट गए.’ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने खाजा के देश छोड़ने की जानकारी तो दी लेकिन इस संबंध में अन्य कोई जानकारी नहीं दी.
शहर की पुलिस ने इस संबंध में राज्य सरकार को जानकारी दी है जिसने दिल्ली के संबंधित विभाग को इस संबंध में सूचित कर दिया है. दक्षिण मुंबई के नेपीयन सी रोड स्थित एक हाउसिंग सोसायटी की प्रबंधक की शिकायत पर राजनयिक के खिलाफ यौन शोषण और धमकी देने का मामला दर्ज है.
खाजा उस हाउसिंग सोसायटी के एक भवन की चौथी मंजिल पर रहते थे. प्रबंध ने इस महीने की शुरुआत में राजनयिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. एक अन्य शिकायत के अनुसार, बहरीन के राजनयिक गुरुवार को सोसायटी के दफ्तर में आए, जहां उन्होंने अध्यक्ष से बातचीत के दौरान प्रबंधक की ओर उंगली उठाई, अपशब्द कहे और उसे जान से मारने की धमकी दी.
49 वर्षीय पीड़िता ने पहले कहा था कि नौ दिसंबर को भवन के लिफ्ट में से एक को मरम्मत के लिए बंद किया गया था जिससे वह नाराज हो गए थे.