कुरान की एक आयत का दुरुपयोग करने के आरोप में कुवैत में एक टैक्सी को जब्त कर लिया गया है.
टैक्सी के पीछे कुरान की एक आयत लिखी हुई थी, जिसे कानून का उल्लंघन करार दिया गया है.
कुवैत के गृह मंत्रालय का कहना है कि जब्त की गई टैक्सी को ट्रैफिक इंपाउंडमेंट गैराज ले जाया गया है क्योंकि टैक्सी के ड्राइवर ने कुरान की एक आयत टैक्सी के पीछे लिखकर कानून का उल्लंघन किया है.
मंत्रालय के सुरक्षा मीडिया विभाग ने मामले में अधिक जानकारी नहीं देते हुए कहा, जिस कंपनी की यह टैक्सी थी, उसके मालिक और टैक्सी के ड्राइवर को समन किया गया है ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.
अल अनबा अखबार के मुताबिक, टैक्सी ड्राइवर ने टैक्सी के पीछे कुरान की एक आयत लिखी थी. इस आयत में कहा गया है, ओ मेरे बच्चे, आओ मेरे साथ आओ और काफिरों के साथ मत रहो.
यह कुरान के हुद अध्याय की 42वीं आयत है.
कुरान की आयत का दुरुपयोग यह गलतफहमी पैदा करता है कि जो लोग टैक्सी में नहीं चढ़े हैं, वे काफिर हैं.
कुरान के अपमान और दुरुपयोग की खबरें आती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही मिस्र रेडियो के एक रीडर (रिसाइटर) को कुरान को गलत पढ़ने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था.
पिछले महीने स्वीडन में कुरान की प्रतियां जलाने को लेकर पुलिस और दक्षिणपंथी समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था.