scorecardresearch
 

अफीम की खेती नहीं होने देगा तालिबान, कंधार समेत अफगानिस्तान के कई इलाकों में जारी किया फरमान

तालिबान अपने राज में कई बदलाव ला रहा है और लोगों को इसके बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया गया है. इसी में एक अहम बदलाव है कि अब अफगानिस्तान में अफीम की खेती पर रोक लगा दी गई है. 

Advertisement
X
किसानों को तालिबान ने सुनाया फरमान (फाइल फोटो: PTI)
किसानों को तालिबान ने सुनाया फरमान (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तालिबान ने अफीम की खेती पर लगाई रोक
  • कंधार समेत आसपास के किसानों को सूचित किया

अफगानिस्तान (Afghanistan) से विदेशी सेनाओं का वापस लौटना जारी है और इस बीच अब तालिबान (Taliban) अपनी सरकार बनाने की ओर रुख कर चुका है. तालिबान अपने राज में कई बदलाव ला रहा है और लोगों को इसके बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया गया है. इसी में एक अहम बदलाव है कि अब अफगानिस्तान में अफीम (Opium) की खेती पर रोक लगा दी गई है. 

तालिबान ने अफगानिस्तान के कई गांवों में ये फरमान किसानों को सुना दिया है कि अब वह अफीम की खेती ना करें, क्योंकि इसे देश में बैन किया जा रहा है. वॉल स्ट्रीट जरनल की खबर के मुताबिक, कंधार और आसपास के इलाके में सबसे ज्यादा अफीम की खेती की जाती हैं, यहां पर अब किसानों को इसे रोकने के लिए कह दिया गया है. 

तालिबान के इस फरमान का असर दिखना शुरू हो गया है, अफगानिस्तान के बाज़ार में अफीम का रेट बढ़ गया है. क्योंकि लोगों को पता है कि आगे अफीम का भविष्य कोई सुनिश्चित नहीं है. बता दें कि तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ज़िक्र किया था कि तालिबान के राज में ड्रग्स को इजाजत नहीं मिलेगी. 

तालिबान के ऐलान के बाद बढ़ गए दाम

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, तालिबान के इस फरमान के बाद अफीम का दाम 70 डॉलर प्रति किग्रा. से सीधा 200 डॉलर प्रति किग्रा. तक पहुंच गया है. 

तालिबान का ये फैसला इसलिए भी हैरान करता है क्योंकि लंबे वक्त तक वह खुद ही इस बिजनेस का सबसे बड़ा हिस्सेदार रहा है. तालिबान द्वारा अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में अफीम की खेती पर वसूली की जाती थी, ये तालिबान की कमाई का बड़ा जरिया था. 

लोगों में तालिबान के इस नए फैसले को लेकर नाराजगी है. लेकिन उनके सामने कोई रास्ता नहीं है. अमेरिका ने भी लंबे वक्त तक अफगानिस्तान में अफीम की खेती को कम करने की कोशिश की थी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाया था. अफगानिस्तान से बड़ी मात्रा में अफीम दूसरे देशों में सप्लाई किया जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement