scorecardresearch
 

कौन है वो भारतीय, जो संभालेगा टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अमेरिकी टीम की कमान

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो गया है. पहली बार अमेरिकी क्रिकेट टीम भी इस टूर्नामेंट में खेलेगी. अमेरिकी क्रिकेट टीम के कैप्टन भारतीय मूल के मोनांक पटेल हैं. मोनांक पटेल अक्टूबर 2021 से क्रिकेट टीम के कैप्टन हैं.

Advertisement
X
मोनांक पटेल
मोनांक पटेल

इस साल जून में होने वाले टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड का शेड्यूल आ गया है. आईसीसी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच एक जून और फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा. 

टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मैच खेले जाने हैं. ये मैच वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाएंगे. ये पहली बार है जब टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप अमेरिका में हो रहा है. को-होस्ट होने के कारण ही अमेरिका की क्रिकेट टीम भी इस टूर्नामेंट में खेलेगी. 

खास बात ये है कि अमेरिकी क्रिकेट टीम का कैप्टन एक भारतीय युवा है. अमेरिकी क्रिकेट टीम की कमान मोनांक पटेल संभालेंगे. मोनांक पटेल मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं. वो गुजरात के लिए भी खेल चुके हैं. 2018 से वो अमेरिका के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. 

एक मई 1993 को गुजरात के आणंद में जन्मे मोनांक पटेल दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेटकीपर भी हैं. उन्होंने गुजरात के लिए अंडर-16 और अंडर-18 टीम में खेल चुके हैं. 

साल 2010 में पटेल को अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिल गया था. और वो 2016 से अमेरिका में ही रह रहे हैं. साल 2018 में हुई आईसीसी वर्ल्ड टी20 अमेरिकास क्वालिफायर टूर्नामेंट के छह मैचों में उन्होंने 208 रन बनाए थे. 

Advertisement

अक्टूबर 2018 में रीजनल सुपर-50 टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी क्रिकेट टीम में भी थे. उस टूर्नामेंट में उन्होंने जमैका के खिलाफ शतक लगाया था. वो शतक लगाने वाले पहले अमेरिकी क्रिकेटर हैं. उस टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैचों में 290 रन बनाए थे. अगले ही महीने फिर उन्हें आईसीसी के एक टूर्नामेंट में भी क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था. इसके पहले ही मैच में उन्होंने युगांडा के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी. 

15 मार्च 2019 को पटेल ने टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच यूएई के खिलाफ खेला था. वहीं, 27 अप्रैल 2019 को उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था. 

अगस्त 2021 में पटेल ने ओमान में हुई ट्राई-नेशन सीरीज के पहले ही मैच में सेंचुरी मारी थी. ये उनकी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी थी. अक्टूबर 2021 में उन्हें अमेरिकी क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement