सऊदी अरब के जेद्दाह में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास सोमवार सुबह आत्मघाती बम धमाका होने से अफरातफरी मच गई. हमले में दो सिक्योरिटी गार्ड घायल बताए जा रहे हैं.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर मौके पर ही मारा गया. हालांकि घटना में किसी और की जान नहीं गई है. हमलावर एक कार में सवार होकर वाणिज्य दूतावास के पास बनी मस्जिद के पास पहुंचा और धमाका कर दिया.
नई जगह भेजे गए कर्मचारी
धमाके के बाद दूतावास के कर्मचारियों को नई जगह शिफ्ट कर दिया गया है. इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
बता दें कि साल 2004 में जेद्दाह में ही अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में हुए आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी.