scorecardresearch
 

श्रीलंका: बाढ़ की चपेट में आकर 24 की मौत, 8 लापता

श्रीलंका में पिछले एक सप्ताह में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और गाद की चपेट में आकर करीब 24 लोगों की मौत हो गई और आठ लोग लापता हैं. आपदा प्रबंधन केंद्र ने रविवार को बताया कि मौसम विभाग की ओर से मिली अंतिम सूचना के अनुसार, देश के 22 जिलों में करीब 10.1 लाख लोग खराब मौसम से प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

श्रीलंका में पिछले एक सप्ताह में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और गाद की चपेट में आकर करीब 24 लोगों की मौत हो गई और आठ लोग लापता हैं. आपदा प्रबंधन केंद्र ने रविवार को बताया कि मौसम विभाग की ओर से मिली अंतिम सूचना के अनुसार, देश के 22 जिलों में करीब 10.1 लाख लोग खराब मौसम से प्रभावित हुए हैं.

श्रीलंका के ‘डेली मिरर’ की खबर के अनुसार, बाढ़ में 4,593 मकान ध्वस्त हो गए हैं जबकि 14,649 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान की सूचना बदुल्ला जिले से मिली है जहां गाद की चपेट में आकर 14 लोगों की मौत हो गई है.

अधिकारियों ने त्रिनकोमली जिले के मुत्तुर और सोमापुरा इलाकों को खाली करा लिया है क्योंकि मावीलारू नदी में जलस्तर बढ़ गया है और बारिश के कारण लगातार बढ़ रहा है. भारी बारिश के कारण कई सड़कें खराब हो गई हैं जिससे यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.

श्रीलंका के कुछ क्षेत्रों में इस मौसम में मॉनसून वाली बारिश होती है लेकिन अन्य क्षेत्रों में बेमौसम बरसात के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement