scorecardresearch
 

श्रीलंका ने 5 भारतीय मछुआरों को रिहा किया

श्रीलंका ने बुधवार को पांच भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है. इन्हें वहां की एक अदालत ने नशीले पदार्थो की तस्करी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. श्रीलंका के इस कदम पर भारतीय उच्चायोग ने कहा कि इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूती मिलेगी.

Advertisement
X
महिंदा राजपक्षे (फाइल फोटो)
महिंदा राजपक्षे (फाइल फोटो)

श्रीलंका ने बुधवार को पांच भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है. इन्हें वहां की एक अदालत ने नशीले पदार्थो की तस्करी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. श्रीलंका के इस कदम पर भारतीय उच्चायोग ने कहा कि इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूती मिलेगी.

कोलंबो स्थित भारतीय मिशन ने कहा कि मछुआरों को वापस उनके देश भेज दिया जाएगा, साथ ही उन्हें भारत में इस मामले में किसी प्रकार की सजा नहीं काटनी होगी.

मिशन ने कहा, 'हम श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के इस मानवीय कृत्य के लिए बहुत आभारी हैं. साथ ही इससे भारत और श्रीलंका के बीच के द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूती मिलेगी.'

तमिलनाडु के पांच मछुआरे और श्रीलंका के तीन मछुआरों को नशीले पदार्थो की तस्करी के मामले में दोषी पाया गया था. इसी जुर्म में वहां की एक अदालत ने सभी आठ लोगों को फांसी की सजा सुनाई थी.

भारतीय नागरिक इमर्सन, पी. अगस्तस, आर. विल्सन, के. प्रसाथ और जे. लांगेट को 2011 में समुद्र में नशीले पदार्थो की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था. इन्हें इसी साल 30 अक्टूबर को वहां की अदालत ने दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाई थी. मौत की सजा मिलने से तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

Advertisement

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement