तटरक्षक बल ने रविवार को गुजरात में जामनगर तट के पास छह पाकिस्तानी मछुआरों को हिरासत में लिया है. मछुआरों को उस समय पकड़ा गया, जब उनकी नौका भारतीय जल क्षेत्र में आ गई.
तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया, 'छह पाकिस्तानी मछुआरों को उस समय पकड़ लिया गया, जब उनकी नौका जामनगर तट के पास भारतीय जल क्षेत्र में आई.' उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए मछुआरों से सोमवार को पूछताछ किए जाने की संभावना है.
गौरतलब है कि हाल ही पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी (एमएसए) ने 82 भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया था.