श्रीलंका के मध्य में स्थित नुवारा एलिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा उस समय हुआ जब बस गोथमलाई केरंदियेला के एक पहाड़ी क्षेत्र से गुजर रही थी और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. यह दुर्घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई. हादसे में अब तक 21 यात्रियों की जान चली गई और 35 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. श्रीलंका पुलिस ने यह जानकारी दी है.
रविवार सुबह भीषण हादसा
श्रीलंका के प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गोथमलाई केरंदियेला में एक सरकारी बस एक पतले रास्ते से जा रही थी. तभी बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गया और फिसलकर खाई में जा गिरी. जिसके बाद राहत कार्य चलाया गया.
30 से ज्यादा घायलों को नुवारेलिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, कुछ घायलों को कंबालाई और नवलपट्टी के अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं.
यह दुर्घटना उस क्षेत्र में हुआ जहां भूगोल कठिन और वाहन संचालन करने में चुनौतियां आती हैं. प्रशासन ने कहा है कि वह इस दुर्घटना के वजहों का पता लगा रहे हैं. ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चलाते समय थोड़ा अधिक सतर्क रहें. सरकार और राहत एजेंसियां पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करने में जुटे हैं.