scorecardresearch
 

पेरिस में चाकू से हमला कर रहे शख्स को सैनिक ने मारी गोली

फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित प्रसिद्ध लौवर म्यूजियम के पास एक शख्स ने सैनिक पर चाकू से हमला कर दिया. एएफपी ने पुलिस सूत्रों के हवाले दी इस खबर में साथ बताया है कि सैनिक ने इसके जवाब में गोली चलाई, जिससे वह शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
X
लौवर म्यूजियम के पास पुलिस ने की नाकेबंदी
लौवर म्यूजियम के पास पुलिस ने की नाकेबंदी

फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित प्रसिद्ध लौवर म्यूजियम के पास एक शख्स ने सैनिक पर चाकू से हमला कर दिया. एएफपी ने पुलिस सूत्रों के हवाले दी इस खबर में साथ बताया है कि सैनिक ने इसके जवाब में गोली चलाई, जिससे वह शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर रखी है और राहगीरों को रोक रखा है. इस बाबत फ्रांसीसी गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया, 'पेरिस में लौवर म्यूजियम के पास के इलाके में गंभीर अभियान चल रहा है.'

फ्रांस बीते कई आतंकी हमले झेल चुका है, जिस वजह से सुरक्षा बलों पर अलर्ट पर रखा गया है. पिछले साल जून में प्रमुख फ्रांसीसी शहर नीस में एक शख्स बेकाबू ट्रक को लेकर फ्रेंच नेशनल डे समारोह के लिए जुटी भीड़ में घुस गया. इस हमले में कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस घटना के बाद राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा कर रखी थी.

Advertisement
Advertisement