scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान: बारिश में झूमने पर दो बहनों की गोली मारकर हत्‍या

बारिश की फुहारों में भीगना और झूमना किसे अच्‍छा नहीं लगता, लेकिन पाकिस्‍तान की दो लड़कियों के लिए ऐसा करना मौत का सबब बन गया. दोनों मासूम लड़कियों को बारिश में भीगने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.

Advertisement
X
Pakistan
Pakistan

बारिश की फुहारों में भीगना और झूमना किसे अच्‍छा नहीं लगता, लेकिन पाकिस्‍तान की दो लड़कियों के लिए ऐसा करना मौत का सबब बन गया. दोनों मासूम लड़कियों को बारिश में भीगने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.

डेली मेल के मुताबिक पाकिस्‍तान में दो नाबालिग लड़कियों की हत्‍या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्‍योंकि उन्‍होंने बारिश में झूमते हुए अपना वीडियो शूट किया था. उन पर आरोप लगाया गया कि ऐसा कर उन्‍होंने 'अपने परिवार की प्रतिष्‍ठा' को नुकसान पहुंचाया है.

गिलगिट के उत्तरी प्रांत के चिलास शहर में नूर बसरा और नूर शेजा नाम की दो बहनें अपने बंगले के बाहर पारंपरिक कपड़े पहनकर बारिश में भीग रही थीं. बारिश में भीगते-भीगते दोनों नाचने लगीं और उनमें से एक कैमरे के सामने मुस्‍कुरा दी. जब यह फुटेज मोबाइल फोन के जरिए वायरल हुआ तो पाकिस्‍तान के इस रूढ़िवादी शहर में बवाल मच गया.

इसके बाद पिछले रविवार 5 बंदूकधारियों ने दोनों लड़कियों समेत उनकी मां की भी हत्‍या कर दी. पुलिस को लड़कियों के सौतेले भाई खुटोरे पर हत्‍या का शक है. संडे टाइम्‍स के मुताबिक खुटोरे अपने 'परिवार के सम्‍मान' को दुबारा वापस पाना चाहता था.  

Advertisement

लड़कियों के एक दूसरे भाई ने खुटोरे और 4 अन्‍य लोगों पर हत्‍या का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है. सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

गौरतलब है कि पिछले साल पाकिस्‍तान के खोयिस्‍तान गांव में 4 महिलाओं की हत्‍या कर दी गई थी क्‍योंकि वे एक शादी में पुरुषों के साथ गाना गा रही थीं.

Advertisement
Advertisement