जब किसी को किसी से प्यार हो जाए तो वह कोई हद नहीं देखता और ना ही उसे मौत का डर रह जाता है. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान की दो लड़कियों के साथ हुआ है. एक-दूसरे के प्यार में पागल पाकिस्तान की दो मुस्लिम समलैंगिक लड़कियों ने ब्रिटेन में शादी रचाकर इतिहास रच दिया है. यह दोनों पहली ऐसी मुस्लिम लड़कियां हैं जिन्होंने इस तरह शादी की है.
रेहाना कौसर (34) और सोबिया कामर (29) नाम की इन दो लड़कियों ने वेस्ट यॉर्कशायर के लीड्स में शादी रचाने के तुरंत बाद यह कहते हुए ब्रिटेन से राजनीतिक शरण मांगी है कि वापस अपने देश पाकिस्तान जाने पर उनकी जान को खतरा है.
इन दोनों लड़कियों की शादी में उनके वकील और दो दोस्त शरीक हुए. शादी-शुदा जोड़े ने दुल्हन का पारंपरिक सफेद जोड़ा पहना था.
पाकिस्तान के लाहौर और मीरपुर की रहनेवाली इन लड़कियों का कहना है कि पाकिस्तान के कट्टरपंथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. गौरतलब है कि पाकिस्तान में समलैंगिक विवाह गैरकानूनी है और इसे इस्लाम के खिलाफ माना जाता है.
रेहाना कौसर बिजनेस और हेल्थ केयर मैनेजमेंट की पढ़ाई करने ब्रिटेन आई थी. उनका कहना है, 'हमने जो फैसला लिया है वह बहुत निजी है. हम अपनी निजी जिंदगी में क्या करते हैं इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए.'
वहीं, सोबिया कामर ने रेहाना को अपनी 'सोल मेट' बताते हुए कहा कि वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करती हैं. दोनों की मुलाकात बर्मिंघम हुई थी और तब वे पाकिस्तान से ब्रिटेन पढ़ाई करने के लिए आईं थीं.
बाद में वे दोनों साउथ यॉर्कशायर में रहने लगीं. शादी का फैसला करने से पहले वे एक साल तक साथ में रहीं.
शरिया इस्लामी कानून के विद्वानों की मानें तो समलैंगिक संबंध एक दंडनीय अपराध है. हालांकि इसके लिए कोई विशेष सजा का प्रावधान नहीं है, लेकिन ऐसे जोड़ों को अधिकतम मौत की सजा भी दी जा सकती है.