scorecardresearch
 

इजरायली एयरपोर्ट पर हमले के एक दिन बाद यमन में 6 एयर स्ट्राइक, हूती ने इजरायल-US को ठहराया जिम्मेदार

यमन के होदेईदाह बंदरगाह पर छह हवाई हमले हुए, जिनके लिए हूती विद्रोहियों ने इजरायल और अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. इजरायल ने यमन पर किए गए ताजा हवाई हमलों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.

Advertisement
X
हूती के कब्जे वाला लाल सागर का बंदरगाह होदेईदाह. (फोटो: रॉयटर्स)
हूती के कब्जे वाला लाल सागर का बंदरगाह होदेईदाह. (फोटो: रॉयटर्स)

यमन के होदेईदाह (Hodeidah) बंदरगाह पर सोमवार को छह हवाई हमले किए गए. इन हमलों के लिए हूती गुट ने इजरायल और अमेरिका को दोषी ठहराया है. यह घटनाक्रम उस समय हुआ है जब हूती विद्रोहियों ने एक दिन पहले इजरायल के तेल अवीव शहर के पास मिसाइल दागी थी. वह मिसाइल इजरायल के मुख्य हवाई अड्डे के करीब आकर गिरी थी. यह जानकारी हूती विद्रोही गुट से जुड़ी अल-मसीरा टीवी ने दी है.

इजरायल ने यमन पर किए गए ताजा हवाई हमलों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की है कि ये हमले इजरायल ने अमेरिका के साथ तालमेल में किए हैं. वहीं, इजरायली मीडिया ने भी एक उच्च पदस्थ अधिकारी के हवाले से कहा है कि इजरायल ने यमन को निशाना बनाया है.

अब तक हूती विद्रोही इजरायल पर कई मिसाइलें दाग चुके हैं. ये हमले वे गाज़ा में हमास के समर्थन में कर रहे हैं. हालांकि, इजरायल की डिफेंस प्रणाली ने पहले की ज्यादातर मिसाइलों को रास्ते में ही रोक लिया था, लेकिन रविवार को मिसाइल एयरपोर्ट के पास सड़क किनारे गिरी जिससे बड़ा गड्ढा बन गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement