सिंगापुर ने लाइसेंस के बिना चल रहे ऑनलाइन जुए को रोकने के लिए इससे जुड़ी सैकड़ों वेबसाइटों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है. गृह मंत्रालय ने बताया कि ब्लॉक की गई साइटों में बेट 365, लैडब्रोक्स और 888.कॉम शामिल हैं. यह कानून 2 फरवरी से लागू किया गया है.
मंत्रालय ने बताया कि ऑनलाइन जुए के नियमन का लक्ष्य कानून व्यवस्था बनाए रखना और इस जुए के कारण विशेषकर युवाओं को होने वाले संभावित नुकसान को कम करना है. साथ ही मंत्रालय ने यह भी बताया कि जुए की इन फर्मों को भुगतान करने की हर कोशिश को रोक दिया जाएगा. एक जुआ नियामक इकाई वेबसाइटों और संबंधित भुगतान के लेनदेन पर नजर रखेगी.
देश में, लाइसेंस के बिना ऑनलाइन और फोन से खेले जाने वाला जुआ रिमोट गैम्बलिंग एक्ट के तहत एक अपराध है. ऐसे मामले में जुआरी को छह महीने कारावास की सजा या 5000 सिंगापुर डॉलर का जुर्माना हो सकता है.
- इनपुट IANS