पंजाब के प्रवासी मामलों के मंत्री तोता सिंह और उनके प्रतिनिधिमंडल पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में जूता और पत्थर फेंके गए. बताया जा रहा है यह हमला सिखों ने प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के विरोध में किया था.
नेताओं का तीन घंटे तक हुआ घेराव
इस हमले के बाद दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया था. सैकड़ों सिखों ने प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का विरोध करते हुए उन्हें लगभग तीन घंटे तक घेरे रखा. घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर इन नेताओं को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला.
कांग्रेस ने साधा निशाना
सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल ने इसे कुछ निहित स्वार्थों तत्वों की हताशा भरी कार्रवाई करार दिया. वहीं विपक्षी कांग्रेस ने घटना पर राज्य सरकार को यह कहकर निशाना बनाया कि यह गुस्से की उस अभिव्यक्ति को दर्शाती है जो प्रवासी भारतीय पंजाबियों, खासकर सिखों के मन में झूठे वायदों और सभी मोर्चों पर विफलता को लेकर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनकी सरकार के खिलाफ है.