scorecardresearch
 

CM बादल पर जूता फेंकने के सिलसिले में चार गिरफ्तार

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान उन पर कथित रूप से जूता फेंकने वाले व्यक्ति को भले ही माफ कर दिया हो, लेकिन पुलिस ने आरोपी और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रकाश सिंह बादल
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रकाश सिंह बादल

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान उन पर कथित रूप से जूता फेंकने वाले व्यक्ति को भले ही माफ कर दिया हो, लेकिन पुलिस ने आरोपी और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है.

मुख्य आरोपी को पहले ही हिरासत में ले लिया गया था, लेकिन अब उसे व तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी व आम आदमी पार्टी की धनौला इकाई के संयोजक विक्रम कुमार को मौके पर पकड़ा गया, लेकिन उसके साथियों को बाद में गिरफ्तार किया गया. इन्हीं व्यक्तियों ने एक वरिष्ठ AAP नेता को पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी थी.

लुधियाना रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक जीएस ढिल्लों ने एक विज्ञप्ति में बताया कि चारों आरोपी- धनौला के विक्रम कुमार, धनगढ़ के महिंदरपाल सिंह, बरनाला के हरविंदर सिंह तथा हरदीप सिंह हैं. मुख्यमंत्री पर जूता फेंकने की साजिश रचने के बाद आरोपियों ने घटनास्थल का मुआयना किया था.

इन लोगों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनकी साजिश थी कि विक्रम जूता फेंकेगा, महिंदरपाल सिंह अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाएगा तथा उसके बाद उसे सोशल नेटवर्किंग साइटों पर डाला जाएगा.

Advertisement
Advertisement