ट्यूनीशिया के समुद्र तट पर शुक्रवार को आतंकी हमला हुआ. इस हमले की पुष्टि इंटीरियर मिनिस्ट्री ने की है. हमले में 27 लोगों की मौत की खबर है.
ट्यूनीशिया इंटीरियर मिनिस्ट्री के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने समुद्रतट पर फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को ही पहले फ्रांस में आतंकी हमला हुआ, फिर कुवैत में और अब ट्यूनीशिया में अज्ञात हमलावरों ने कई लोगों की हत्या कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि तीनों हमले एक दूसरे से जुड़े हो.
गौरतलब है कि ट्यूनीशिया मार्च में बार्डो म्युजियम में हुए हमले के बाद से हाई अलर्ट पर था.
At least 27 people have been killed in attack on Tunisian tourism hotel, including foreigners - interior ministry official
— Reuters India (@ReutersIndia) June 26, 2015