अमेरिकी अदालत ने एक किशोर पर आतंकवादी गिरोह इस्लामिक स्टेट (आईएस) की मदद के आरोप तय किए हैं. 'यूएसए टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी कैरोलिना राज्य के रहने वाले इस किशोर पर देश में घातक गोलाबारी और बम हमले की योजना बनाने के आरोप भी तय किए गए हैं.
युवक के पास थे अवैध हथियार
जस्टिन सुलिवन (19) पर सोमवार को आतंकी अपराधों और हथियार रखने के लिए भी आरोप दर्ज किए गए. इसके पास से अवैध साइलेंसर भी बरामद हुआ है.
संघीय अदालत के मुताबिक, सुलिवन को 19 जून को गिरफ्तार किया गया था. उसने गिरफ्तारी के बाद पास के इलाके से बंदूक खरीदने की अपनी योजना के बारे में बताया. उसकी आईएस की ओर से बड़ी संख्या में अमेरिकी नागरिकों को मारने की योजना थी.
1000 लोगों की मौत था लक्ष्य
छह जून को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के खुफिया एजेंट ने सुलिवन से संपर्क किया था. सुलिवन ने कथित रूप से स्वयं को मुजाहिद बताया था.
सुलिवन ने संकेत दिए थे कि 1,000 लोगों की मौत उसका लक्ष्य है. वह इस महीने इस घटना को अंजाम देना चाहता था.
- इनपुट IANS