scorecardresearch
 

America में फिर शूटिंग, हमलावर ने उत्तरी Maryland में फायरिंग की, 3 की मौत

अमेरिका के मैरीलैंड में फायरिंग की घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. आरोपी फायरिंग में घायल हो गया था, जिसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फायरिंग में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
  • घटना में एक पुलिसकर्मी की भी मौत

अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को उत्तरी मैरीलैंड में एक बंदूकधारी ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर गोलीबारी की. फायरिंग की इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

वॉशिंगटन काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता के मुताबिक हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक एक पुलिसकर्मी के साथ क्रॉस फायरिंग में आरोपी घायल हो गया था, जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया. संदिग्ध आरोपी और पुलिसकर्मी दोनों को गोली लगने के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया.

समुदाय को टारगेट नहीं किया गया

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना को किसी समुदाय को टारगेट कर की गई शूटिंग मानने से इनकार कर दिया, हालांकि, अब तक शूटिंग के पीछे का मकसद सामने नहीं आया है. मैरीलैंड की गवर्नर लैरी होगन ने बताया कि हमले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है.  

एक पुलिसकर्मी की भी मौत

होगन ने कहा कि शूटर की फायरिंग में राज्य के एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई. मैन्युफेक्चरिंग कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी शूटिंग की जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि घटना के समय साइट पर कितने कर्मचारी मौजूद थे. 

Advertisement

पिछले हफ्ते हुई थीं 2 घटनाएं

इससे पहले अमेरिका के ओकलाहोमा (Oklahoma) में 2 जून को गोलीबारी की घटना सामने आई थी. ओकलाहोमा के टुलसा (Tulsa) में एक हॉस्पिटल कैंपस की बिल्डिंग में हुई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले मई में अमेरिका के टेक्सास में फायरिंग की घटना सामने आई थी. इसमें 19 स्टूडेंट्स समेत 23 की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement