scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया: कबड्डी मैच देखने गए अकाली नेता पर फेंका जूता

जूता फेंके जाने के बाद मलूका को वहां से निकलना पड़ा. दरअसल, 2015 में बरगाडी कांड की घटना के बाद उनकी टिप्पणियों से हताशा हुई थी कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद उन्होंने लोगों को दिवाली मनाने के लिए कहा था, जबकी सिख समूहों ने दिसंबर 2016 में रामपुर फूल में एक समारोह में काले दिवाली मानने का एलान किया था.

Advertisement
X
सिकंदर सिंह मलूका
सिकंदर सिंह मलूका

शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका पर जूता फेंके जाने की खबर है. सिकंदर को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में एक कबड्डी मैच के दौरान कुछ सिख संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. बता दें कि यहां उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.

जूता फेंके जाने के बाद मलूका को वहां से निकलना पड़ा. दरअसल, 2015 में बरगाडी कांड की घटना के बाद उनकी टिप्पणियों से हताशा हुई थी कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद उन्होंने लोगों को दिवाली मनाने के लिए कहा था, जबकी सिख समूहों ने दिसंबर 2016 में रामपुर फूल में एक समारोह में काले दिवाली मानने का एलान किया था.

जानकारी के मुताबिक, मलुका ​​के किंग कबड्डी के आयोजकों के साथ मंच पर पहुंचते ही वहां खड़े प्रदर्शनकारियों ने उनकी टिप्पणियों का हवाला देते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. जल्द ही प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ गई और स्टेडियम में हंगामा शुरू हो गया.

Advertisement

इसी दौरान किसी ने उन पर जूता भी फेंक दिया. हालांकि भीड़ ज्यादा होने के कारण जूता उन्हें नहीं लगा. पूर्व मंत्री, जो अब पार्टी के किसान विंग के प्रमुख हैं, टूर्नामेंट को अंत तक नहीं देख पाए.

Advertisement
Advertisement