एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में अपने पिता जफर अहमद खान को खो दिया. शुक्रवार 5 फरवरी को उनके पिता की लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पिता संग फोटो साझा कर इसकी जानकारी दी थी. अपने पिता को याद करते हुए गौहर ने अब अपने वेडिंग डे से एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है.
यह वीडियो गौहर की शादी का है. वीडियो में गौहर के पिता दुआ पढ़ते नजर आ रहे हैं, साथ ही गौहर की मां को हौसला देते भी दिखे. उनके चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी भी थी और आंखों में विदाई का गम भी था. इस भावुक कर देने वाले वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने लिखा- 'मेरे पापा मेरा गर्व! जफर अहमद खान आप असली स्टार हैं. मेरे पापा मेरे निकाह पर दुआ पढ़ते हुए (मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल)'. वीडियो के नीचे गौहर ने लिखा है- 'मेरी दुनिया थम गई है...उम्मीद है आपको फरिश्तों का साथ मिले'.
जय भानुशाली, सुयश राय, सुगंधा मिश्रा, माही विज, पंखुड़ी अवस्थी, निशा रावल समेत कई सेलेब्स ने गौहर को सहानुभूति दी है.
कुछ दिनों से खराब थी गौहर के पापा की तबियत
गौहर खान के पिता की तबियत एक-दो दिन से काफी खराब थी. उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. गौहर ने हॉस्पिटल से फोटो भी शेयर की थी. एक फोटो में गौहर अपने पापा का हाथ पकड़े नजर आ रही थीं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिख था- मेरी जिंदगी की रेखा. गौहर के पिता के निधन पर उनके पति जैद दरबार भी गमगीन नजर आए थे. बताया गया है कि कोरोना की वजह से अंतिम विदाई के दौरान ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया था. सरकारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कम लोगो में ही रीति-रिवाज से सारे काम पूरे हुए.
पिता के निधन के बाद लिखा था इमोशल पोस्ट
पिता के निधन के बाद गौहर खान ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी. उन्होंने कहा था- मेरे हीरो, आप जैसा कोई नहीं है. उन्होंने एक खूबसूरत जिंदगी जी थी. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं. मैं आप जैसी ही हूं लेकिन फिर भी आप जैसी नहीं बन पा रही हूं. एक्ट्रेस ने ही कुछ दिन पहले अपने पिता के लिए दुआ मांगी थी. उन्होंने अपने तमाम फैन्स से अपील की थी कि वे उनके पिता के लिए प्रार्थना करें.