scorecardresearch
 

इंटरनेट पर पॉर्न देखने के बाद बच्‍ची का रेप करता रहा 10 साल का लड़का

एक 10 साल का लड़का इंटरनेट पर पॉर्न देखना का इतना आदी हो गया कि वह दो साल तक सात साल की लड़की का यौन शोषण करता रहा. मामला ब्रिटेन का है.

Advertisement
X

एक 10 साल का लड़का इंटरनेट पर पॉर्न देखना का इतना आदी हो गया कि वह दो साल तक सात साल की लड़की का यौन शोषण करता रहा. मामला ब्रिटेन का है.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि लड़का अपने घर पर घंटों कम्‍प्‍यूटर के सामने बैठकर इंटरनेट पर पॉर्न साइट्स सर्च करता रहता था. उन अश्‍लील तस्‍वीरों को देखने के बाद उन्हें छोटी सी बच्‍ची पर आजमाता. बाद में उसने कई बार लड़की का रेप किया. आरोपी लड़का अब 13 साल का हो गया है, लेकिन जब वह 10 बरस का था तब से ही लड़की का शारीरिक शोषण कर रहा था.

कोर्ट में कहा गया कि लड़के की परवरिश एक ऐसे परिवार में हो रही थी जहां सेक्‍स को लेकर कोई सीमा रेखा नहीं खींची गई थी. हो सकता है कि बच्‍चे ने कभी अपनी मां को भी सेक्‍स करते हुए देख लिया हो. और तो और बच्‍चे की मां को भी यह पता था कि वह अश्‍लील तस्‍वीरें देखता है, लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने उसे कभी नहीं रोका.

Advertisement

आपको बता दें कि इस मामले का खुलासा गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की उस घोषणा के बाद हुआ है, जिसमें कहा गया था कि वे चाइल्‍ड पॉर्नोग्राफी से जुड़े इंटरनेट सर्च को ब्‍लॉक करने पर राजी हो गए हैं.

बहरहाल, कोर्ट में कहा गया कि बच्‍चा नौ साल की उम्र से ही इंटरनेट पर अश्‍लील तस्‍वीरें देखने लगा था और उसके घर में वयस्‍क दुनिया को लेकर कोई लकीर नहीं खींची गई थी. जज निकलस पैरी ने बच्‍चे से कहा, 'तुम्‍हारी मां तुम्‍हारी हरकतों की अनदेखी करती रही. हो सकता है कि तुमने अपनी मां को सेक्‍स करते हुए देख लिया हो. तुम्‍हारी परवरिश एक ऐसे घर में हुई जहां कोई सेक्‍शुअल बॉन्‍ड्री नहीं थी.'

लड़के ने बलात्‍कार, बलात्‍कार की कोशिश और यौन शोषण का गुनाह कबूल कर लिया है. अब उसे तीन साल के लिए रिहैबीलिएशन सेंटर भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement