scorecardresearch
 

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहली बार भाग लेगा सऊदी अरब, जानें- कौन है मॉडल रूमी

सऊदी अरब आधिकारिक तौर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाला है. इस प्रतियोगिता में मॉडल रूमी अलकाहतानी सऊदी का प्रतिनिधित्व करेंगी. रूमी ने कुछ हफ्ते पहले मलेशिया में आयोजित मिस एंड मिसेज ग्लोबल एशियन में भी भाग लिया था.

Advertisement
X
मॉडल रूमी अलकाहतानी.
मॉडल रूमी अलकाहतानी.

सऊदी अरब आधिकारिक तौर पर इस्लामिक देश के पहले प्रतिनिधि के रूप में रूमी अलकाहतानी के साथ मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल हुआ है. यह सऊदी अरब के लिए एक और कदम है, जो क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के तहत अपने रूढ़िवादी लबादे को उतार रहा है.

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊद अरब के प्रतिनिधित्व करने की जानकारी 27 वर्षीय मॉडल रूमी अलकाहतानी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दी और बताया कि वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में देश से पहली प्रतिभागी होंगी. रूमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब की यह पहली भागीदारी है."

द खलीज टाइम्स और एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह पहली बार है कि सऊदी अरब मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में भाग लेगा.

कौन हैं रूमी अलकाहतानी

सऊदी अरब की राजधानी रियाद की रहने वाली अलकाहतानी को वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जाना जाता है, उन्होंने कुछ हफ्ते पहले मलेशिया में आयोजित मिस एंड मिसेज ग्लोबल एशियन में भी भाग लिया था.

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार रूमी अलकाहतानी ने कहा, मेरा योगदान विश्व संस्कृतियों के बारे में सीखना और अपनी  सऊदी संस्कृति, विरासत को दुनिया में फैलाना है. मैं मलेशिया में आयोजित मिस एशिया इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता में भाग लेने पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब अब यहां लुटाने जा रहा अरबों डॉलर का खजाना, भारत छूट रहा पीछे!

बता दें कि रूमी अलकाहतानी के इंस्टाग्राम पर दस लाख और एक्स (तत्कालीन ट्विटर) पर लगभग दो हजार फॉलोअर्स के साथ, रियाद में जन्मी मॉडल और कंटेंट निर्माता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से आगामी मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करने पर उत्साह व्यक्त किया.

मिस यूनिवर्स में सऊद का प्रतिनिधित्व करने वाली मिस सऊद अरब के खिताब के अलावा मिस मिडिल ईस्ट, मिस अरब वर्ल्ड पीस 2021 और मिस वुमन (सऊदी अरब) का भी खिताब है. वर्तमान में मिस यूनिवर्स का खिताब मिस निकारागुआ शेन्निस पलासियोस के पास है, उन्होंने इस खिताब को पिछले साल अपने नाम किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement