scorecardresearch
 

सऊदी अरब ने मक्का और मदीना से जोड़कर शुरू किया ये काम

सऊदी अरब ने घोषणा की है कि वो 'मेड इन मक्का' और 'मेड इन मदीना' के प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा. ये प्रोडक्ट्स 'मेड इन सऊदी' प्रोग्राम के तहत लॉन्च किए जाएंगे. ये प्रोग्राम क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'विजन 2030' का हिस्सा है.

Advertisement
X
सऊदी अरब हज की तैयारियों में लग गया है (Photo-Reuters)
सऊदी अरब हज की तैयारियों में लग गया है (Photo-Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सऊदी अरब हज यात्रियों के लिए कर रहा खास तैयारी
  • 'मेड इन मक्का' और 'मेड इन मदीना' टैग वाले प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी
  • क्राउन प्रिंस सलमान की महत्वाकांक्षी प्रोग्राम के तहत होंगे लॉन्च

दुनियाभर के मुसलमानों के लिए सऊदी अरब के शहर मक्का और मदीना सबसे पवित्र माने जाते हैं. कोविड की पाबंदिया खत्म होने के बाद इस साल हज यात्रा के लिए रिकॉर्ड संख्या में यात्री सऊदी अरब जाने वाले हैं. सऊदी अरब तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए अभी से कोशिशों में लग गया है. जेद्दाह में 9 जनवरी से Hajj Expo 2023 आयोजित किया गया है जहां यह घोषणा की गई है कि सऊदी अरब जल्द ही 'मेड इन मक्का' और मेड इन मदीना' के प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगा. 

एक्सपो में सऊदी अरब के उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री बंदर अल-खोरायफ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही तीर्थयात्रियों के लिए ये उत्पाद लाए जाएंगे. उन्होंने कहा, 'हम मक्का और मदीना में बने उत्पादों की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ाएंगे ताकि वो और बेहतर बनें.'

मंत्री ने आगे कहा कि उनका मंत्रालय 'मेड इन सऊदी' प्रोग्राम के तहत इन उत्पादों को लॉन्च करेगा. इस लॉन्च की तैयारी के लिए मंत्रालय हज और उमराह मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है.

'मेड इन सऊदी' प्रोग्राम मार्च 2021 में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और अल खोरायफ ने मिलकर शुरू किया था. ये प्रोग्राम प्रिंस सलमान के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'विजन 2030' का हिस्सा है.

Hajj Expo 2023, 12 जनवरी तक चलेगा जिसमें लगभग 400 समझौते होने वाले हैं. इन समझौतों का लक्ष्य तीर्थयात्रियों की सुविधा और सऊदी में उनके बेहतर अनुभव के लिए एक खास डिजिटल सिस्टम को बनाना है.

Advertisement

इसी क्रम में सोमवार को सऊदी अरब ने घोषणा की कि इस बार भारत से हज यात्रा के लिए पौने दो लाख लोग आएंगे. इससे पहले सऊदी अरब ने कभी भारत के लिए इतना बड़ा कोटा आरक्षित नहीं किया था. भारत से इस बार सबसे अधिक (30 हजार) उत्तर प्रदेश के लोग हज यात्रा पर जाएंगे.

सऊदी अरब ने हज के लिए निर्धारित आयु-सीमा को हटाया

सऊदी अरब ने हज यात्रा के लिए निर्धारित आयु-सीमा को भी हटा दिया है. कोविड महामारी के दौर में सऊदी अरब ने हज यात्रा के लिए अधिकतम उम्र-सीमा 65 साल तय कर दी थी. लेकिन महामारी का प्रकोप कम होने के बाद अब ये सीमा हटा दी गई है. 

सऊदी अरब ने अपने नागरिकों के लिए हज रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है लेकिन दूसरे देशों के लिए फिलहाल रेजिस्ट्रशन शुरू नहीं किया गया है. 

Advertisement
Advertisement