फिलिस्तीन के संगठन हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को बड़ा हमला किया था. हमास की ओर से गाजा पट्टी से इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं हमास के लड़ाकों ने हवा, समुद्री रास्ते और बॉर्डर से घुसकर कत्लेआम मचाया था. इस हमले में अब तक 1300 ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई. अब इस हमले के पहले और बाद की सैटेलाइट इमेज सामने आई है. इसमें देखा जा सकता है कि हमास के हमले में इजरायल में कितनी तबाही मची.
हमास की ओर से इजरायल पर किया गया हमला 5 दशक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. हमले के पहले और बाद की जो सैटेलाइट इमेज सामने आई हैं, उनमें देखा जा सकता है कि किस तरह से हमास के रॉकेट हमले के बाद घर जलते नजर आ रहे हैं. आसमान में हर तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है. ये सैटेलाइट इमेज इजरायली सेना द्वारा जारी की गई हैं.
इजरायल में 1300 लोगों की हुई मौत
हमास की ओर से 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी पर 5000 रॉकेट दागे गए थे. इसके बाद हमास के लड़ाके समुद्री रास्ते और बॉर्डर से दक्षिणी इजरायल में घुसे. हमास के कुछ लड़ाके पैराग्लाइडिंग से इजरायल में घुसे. उन्होंने लोगों को घरों, सड़कों और पार्टियों में जाकर निशाना बनाया. उनकी बेरहमी से हत्या की. महिलाओं के साथ बलात्कार किया. छोटे मासूम बच्चों और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा. घरों को आग लगा दी. वहां खूब लूटपाट की. इन हमलों में इजरायल में कई विदेशी नागरिकों समेत 1300 लोगों की मौत हुई. जबकि 150 से ज्यादा लोगों को अगवा कर लिया गया.
इजरायल ने की जवाबी कार्रवाई
इसके बाद से इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है. इजरायल के हमलों में अब तक गाजा में 2670 की मौत हो चुकी है. 9,600 लोग जख्मी हुए हैं. हमास के कई कमांडर भी ढेर हो चुके हैं. हवाई हमलों के बाद इजरायल ने अब ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी कर ली है. इजरायल ने हजारों टैंकों को गाजा पट्टी के पास तैनात कर दिया है. इसके अलावा गाजा पट्टी के लोगों से जगह को खाली करने के लिए कहा है. माना जा रहा है कि जल्द इजरायल गाजा पट्टी पर जमीनी हमला कर सकता है.