
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के फ्रांस के दौरे पर हैं. अपनी इस राजनयिक यात्रा में पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों, प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, फ्रांस की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रौन-पिवेट और फ्रांसीसी सीनेट के जेरार्ड लार्चर को भारतीय शिल्प कौशल से तैयार उपहार भेंट किए. इन गिफ्ट में भारतीय वस्त्र, कला और शिल्प कौशल की समृद्ध विरासत शामिल थी.
मैक्रों को गिफ्ट किया स्पेशल सितार
पीएम मोदी ने जो सितार फ्रांस के राष्ट्रपति को गिफ्ट किया है, वह चंदन की लकड़ी से बना हुआ है. चंदन की लकड़ी पर नक्काशी की कला एक उत्कृष्ट और प्राचीन शिल्प है. दक्षिणी भारत में सदियों से यह कला विकसित है. इस सजावटी सितार में ज्ञान और शिक्षा की देवी मां सरस्वती की छवि उकेरी गई है. साथ ही बाधाओं को दूर करने वाले भगवान गणेश की छवि भी है. इसमें जटिल नक्काशी के जरिए मोर की छवि भी उकेरी गई है.
फर्स्ट लेडी को गिफ्ट की पोचमपल्ली की रेशम की साड़ी
PM मोदी ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों को तेलंगाना के पोचमपल्ली शहर की मशहूर पोचमपल्ली साड़ी गिफ्ट की. जो कि रेशम इकत की बनी हुई है. ये भारत की समृद्ध वस्त्र विरासत का प्रमाण है. जटिल डिजाइनों और जीवंत रंगों के लिए प्रसिद्ध पोचमपल्ली रेशम इकत साड़ी भारत की सुंदरता, शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को समाहित करती है, जो इसे कपड़ों की दुनिया में बेहद खास बनाती है.
नेशनल असेंबली के अध्यक्ष को गिफ्ट की कश्मीर की कालीन
पीएम मोदी ने हाथ से बुना हुआ रेशमी कश्मीरी कालीन फ्रांस की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रौन-पिवेट को भेंट किया. कश्मीर की हाथ से बुनी रेशम की कालीन अपनी कोमलता और शिल्प कौशल के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. सिल्क कश्मीरी कालीन के रंग और इसकी बुनावट इसे खास बनाती हैं. इस कालीन के रंग ऐसे हैं, जब इस पर नजर पड़ती है तो ऐसा भ्रम होता है कि ये एक नहीं, बल्कि 2 कालीन हों.

फ्रांस की PM को भेंट की मार्बल इनले वर्क टेबल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न को 'मार्बल इनले वर्क टेबल' उपहार में दिया. 'मार्बल इनले वर्क' अर्ध-कीमती पत्थरों का उपयोग करके संगमरमर पर की गई सबसे आकर्षक कलाकृतियों में से एक है. ये संगमरमर राजस्थान के मकराना में पाया जाता है, जो उच्च गुणवत्ता वाले संगमरमर के लिए मशहूर है. संगमरमर पर अर्ध-कीमती पत्थरों को बहुत ही बारीकी से काटा और उकेरा जाता है.

सीनेट अध्यक्ष को गिफ्ट किया चंदन की लकड़ी से बना हाथी
पीएम मोदी ने फ्रांस के सीनेट के अध्यक्ष को बेहद खास गिफ्ट दिया. उन्हें चंदन की लकड़ी से हाथ से बनी हाथी की मूर्ति गिफ्ट की. इसे सुगंधित चंदन से सावधानीपूर्वक तैयार किया जाता है. इन शानदार मूर्तियों के जरिए इन प्राणियों की कृपा और महिमा को दर्शाया जाता है. ये चंदन की हाथी की आकृतियां भारतीय संस्कृति में एक विशेष स्थान रखती हैं, जो ज्ञान, शक्ति और सौभाग्य का प्रतीक हैं. खूबसूरती से उकेरी गई ये मूर्तियां प्रकृति, संस्कृति और कला के बीच सामंजस्य का अहसास कराती हैं.

मैक्रों ने पीएम मोदी को क्या गिफ्ट दिया?
वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी को प्राउस्ट के उपन्यास, शारलेमेन शतरंज खिलाड़ियों की प्रतिकृति गिफ्ट में दी. अधिकारियों ने कहा कि मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1916 की एक फ्रेम की हुई तस्वीर गिफ्ट में दी, जिसमें एक पेरिसवासी एक सिख अधिकारी को फूल भेंट कर रहा है. साथ ही 11वीं शताब्दी की शारलेमेन शतरंज खिलाड़ियों की एक प्रतिकृति भी गिफ्ट की. इसके साथ ही मैक्रों ने मोदी को मार्सेल प्राउस्ट द्वारा 1913 और 1927 के बीच प्रकाशित उपन्यासों की एक सीरीज- ए ला रीचेर्चे डु टेम्प्स पेर्डू (इन सर्च ऑफ लॉस्ट टाइम) भी गिफ्ट की है. इसे 20 वीं शताब्दी की शुरुआत के फ्रांसीसी साहित्य का सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.