scorecardresearch
 

कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति को रिश्वत देने के जुर्म में सैमसंग के वाइस प्रेसिडेंट को 2.5 साल की जेल

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के वाइस प्रेसिडेंट जे वाय ली को 2.5 साल की सजा सुनाई गई है. उन पर कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून को रिश्वत देने का आरोप है.

Advertisement
X
सैमसंग के वाइस प्रेसिडेंट को ढाई साल की जेल (फोटो-रॉयटर्स)
सैमसंग के वाइस प्रेसिडेंट को ढाई साल की जेल (फोटो-रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैमसंग के वाइस प्रेसिडेंट हैं जे वाय ली
  • कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति को रिश्वत देने का है आरोप
  • पहले भी सुनाई गई थी 5 साल की सजा

मोबाइल, टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के वाइस प्रेसिडेंट जे वाय ली को 2.5 साल की सजा सुनाई गई है. उन्हें ये सजा भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनाई गई है. उन पर कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून को रिश्वत देने का आरोप है.

साल 2017 के फरवरी महीने में भी जे वाय ली को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन उनकी अपील पर तब सजा को कम करके निलंबित कर दिया गया था. तब कोरिया की सुप्रीम कोर्ट ने मामले को वापस सियोल हाईकोर्ट भेज दिया था, जिसने उन्हें ढाई साल की सजा सुनाई है.

सैमसंग के वाइस प्रेसिडेंट जे वाय ली के जेल जाने से टेक की इस दिग्गज कंपनी के व्यापार पर भी बड़ा प्रभाव पड़ेगा. सैमसंग के मालिक जो जे वाय ली के पिता थे, उनकी मृत्यु अक्टूबर महीने में हो गई थी. पूरी दुनिया में फैली हुई कंपनी पर नियंत्रण के लिए जे वाय ली की स्थिति भी कमजोर होगी.

देखें: आजतक LIVE TV

52 साल के ली को साल 2017 में भी 5 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन तब उन्होंने कोई भी गलत काम करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उनकी सजा को कम करते हुए केवल एक साल की सजा काटने के बाद ही उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था.

Advertisement

चूंकि ली ने पहले ही एक साल की सजा जेल में काट ली है, इसलिए इसकी संभावना जताई जा रही हैं कि उनकी सजा में से 1 साल को कम कर दिया जाएगा. अब इस मामले को दोबारा से सुप्रीम कोर्ट ले जाया जा सकता है, लेकिन कानून के जानकारों का कहना है कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही इस मामले में अपना मत सुना चुकी है इसलिए इसकी कम ही संभावनाएं हैं कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत मिलेगी. बता दें कि जे वाय ली का नाम अंग्रेजी से पढ़ने में ली जे-योंग (Lee Jae-Yong) मालूम पड़ता है लेकिन उसका असली उच्चारण जे वाय ली ही है. 

Advertisement
Advertisement