scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

सैमसंग Galaxy SmartTag-SmartTag+ ब्लूटूथ ट्रैकर्स हुए लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Samsung Galaxy SmartTag
  • 1/5

Samsung Galaxy SmartTag और SmartTag+ को कंपनी के अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया गया. इन दोनों ब्लूटूथ ट्रैकर्स के बीच महज थोड़ा सा ही फर्क है. ये दोनों ही ट्रैकर्स सुपर कॉम्पैक्ट हैं और इन्हें आसानी से कीचेन, वॉलेट और दूसरी जरूरी चीजों पर अटैच किया जा सकता है. ये आपके डिवाइस से पेयर होने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अल्ट्रा-वाइड बैंड (UWB) का इस्तेमाल करते हैं और काफी दूरी से भी काम कर सकते हैं.

Samsung Galaxy SmartTag
  • 2/5

नए Samsung Galaxy SmartTag में  कर्व्ड कॉर्नर के साथ स्क्वायर डिजाइन दिया गया है और ये कई अट्रैक्टिव कलर्स में उपलब्ध होगा. स्टैंडर्ड Galaxy SmartTag की कीमत US में $29.99 (लगभग 2,191 रुपये) और SmartTag+ की कीमत $39.99 (लगभग 2,921 रुपये) रखी गई है. SmartTag की बिक्री 29 जनवरी से शुरू होगी, लेकिन SmartTag+ को बाद में उपलब्ध कराया जाएगा.

Samsung Galaxy SmartTag
  • 3/5

Samsung Galaxy SmartTag के फीचर्स

Galaxy SmartTag दरअसल एक ब्लूटूथ पावर्ड ट्रैकर है. इसे वॉलेट, ईयरबड्स और किसी भी दूसरी चीजों में अटैच किया जा सकता है. इस ट्रैकर में एक बटन है और ये कनेक्टेड डिवाइस को लोकेट कर सकता है. ये पेयर्ड ऑब्जेक्ट्स की ट्रैकिंग के लिए ब्लूटूथ 5.1 LE और अल्ट्रा-वाइडबैंड का इस्तेमाल करता है.

Advertisement
Samsung Galaxy SmartTag
  • 4/5

यूजर्स को ऑब्जेक्ट की करेक्ट लोकेशन जानने के लिए अपने फोन में SmartThings Find ऐप का इस्तेमाल करना होगा. हालांकि, ट्रैकर्स केवल सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के साथ ही काम करेंगे.

Samsung Galaxy SmartTag
  • 5/5

ये ट्रैकर ऑफलाइन भी काम कर सकता है. हालांकि, इसमें बैटरी बची रहनी चाहिए. इस स्मार्टटैग में कॉइन-साइज वाली बैटरी दी गई है जो महीनों चल सकती है. ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड भी है. ऐसे में ये हैकिंग से सेफ है. साथ ही इसमें बेहतर सिक्योरिटी के लिए Privacy ID भी दिया गया है. SmartTag+ में अल्ट्रा-वाइड बैंड कनेक्टिविटी दी गई है. इससे ऑब्जेक्ट को ज्यादा एक्यूरेसी के साथ लोकेट किया जा सकेगा.

 

Advertisement
Advertisement